scriptJAISALMER NEWS- शिक्षा के साथ डीजिटलतकनीक से जुड़ेंगे जिले के होनहार | Education will connect with digital technicians in the district | Patrika News

JAISALMER NEWS- शिक्षा के साथ डीजिटलतकनीक से जुड़ेंगे जिले के होनहार

locationजैसलमेरPublished: Apr 08, 2018 10:25:12 pm

Submitted by:

jitendra changani

जिला स्तरीय समारोह में 422 मेधावी छात्र – छात्राओं को वितरित

Jaisalmer patrika

patrika news

लेपटॉप पाकर खिल उठे चेहरे
जैसलमेर. माध्यमिक शिक्षा विभाग के तत्वावधान में शनिवार को व्यास बेरा बगेची में जिला स्तरीय लेपटॉप वितरण समारोह आयोजित हुआ। इस दौरान जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी मुख्य आतिथि व नगरपरिषद सभापति कविता खत्री अध्यक्ष थे। समारोह में जिला प्रमुख अंजना मेघवाल, उपसभापति नगरपरिषद रमेश जीनगर, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मन्नाराम मीणा, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पंचायत समिति सम दलपत सिंह, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक कमल किशोर व्यास, अतिरिक्त परियोजना समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान कानसिंह रावलोत विशिष्ट अतिथि थे।

Jaisalmer patrika
IMAGE CREDIT: patrika
इन्हें मिले लेपटॉप
जिला स्तरीय समारोह के दौरान अतिथियो ने कक्षा 8, 10 तथा 12 वीं कला, विज्ञान, वाणिज्य में राज्य स्तर व जिला स्तर पर प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को लेपटॉप प्रदान किए गए। मेघावी छात्र-छात्राओं के लेपटाप प्राप्त कर चेहरे खिल उठे। जैसलमेर विधायक भाटी ने मेघावी विधार्थियों को लेपटाप प्राप्त करने पर बधाई देते हुए कहा कि राज्य सरकार मेधावी विधार्थियों के लिए की मेधावी विधार्थियों के लिए यह अनूठी योजना है, जिससे विद्यार्थियों में शिक्षा के क्षेत्र मेें प्रतिस्पर्धा बढ़े। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में उत्तरोतर वृद्वि हो इसके लिए राज्य सरकार अनेकों योजनाएं संचालित कर रही है। उन्होंने विद्यार्थियों को लक्ष्य निर्धारित कर शिक्षा के क्षेत्र में सदैव अव्वल रहने की सीख दी। अध्यक्षीय उद्बोधन में नगर परिषद सभापति कविता खत्री ने भी विद्यार्थियों को बधाई दी। जिला प्रमुख अंजना मेघवाल ने उम्मीद जताई कि ये मेधावी विधार्थी शिक्षा के क्षेत्र में अव्वल स्थान पाकर जिले का नाम रोशन करेंगे। नगर विकास न्यास के अध्यक्ष डा. जितेन्द्रसिंह ने कहा कि ये मेधावी विधार्थी आगे उच्च शिक्षा अर्जित कर शिक्षा जगत में जिले का नाम रोषन करेंगे। उपसभापति रमेश जीनगर ने भी विचार व्यक्त किए। जिला शिक्षा अधिकारी मा. जैसलमेर मन्नाराम मीणा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि जिले में कक्षा 8 , 10 , 12 वीं कला, विज्ञान, वाणिज्य में राज्य स्तर मेरिट के 132 व जिला स्तर के 290 छात्र छात्राएं लेपटाप प्राप्त कर रही है। इस प्रकार कुल 422 मेघावी विधार्थी इस लेपटाप योजना से लाभान्वित हो रहे है। समारोह के अतिथियों का जिला षिक्षा अधिकारी मीना, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी व्यास, कुसुम राठौड़, कुसुम बालोच, नाथूसिंह तंवर व मोहित थानवी ने स्वागत किया।
Jaisalmer patrika
IMAGE CREDIT: patrika

ट्रेंडिंग वीडियो