scriptचिकित्सा विभागीय गतिविधियों का करें प्रभावी क्रियान्वयन: डॉ. चौधरी | Effective implementation of medical departmental activities: Dr. Chaud | Patrika News

चिकित्सा विभागीय गतिविधियों का करें प्रभावी क्रियान्वयन: डॉ. चौधरी

locationजैसलमेरPublished: Sep 21, 2021 11:28:02 am

Submitted by:

Deepak Vyas

-ब्लॉक सम के पांच सेक्टर्स की समीक्षा बैठक

चिकित्सा विभागीय गतिविधियों का करें प्रभावी क्रियान्वयन: डॉ. चौधरी

चिकित्सा विभागीय गतिविधियों का करें प्रभावी क्रियान्वयन: डॉ. चौधरी


जैसलमेर. शहर के स्वास्थ्य भवन स्थित सभागार में ब्लॉक सम क्षेत्र के 5 सेक्टर रामगढ़, सम, पूनमनगर, खुहड़ी व म्याजलार की समीक्षा बैठक सोमवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कमलेश चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में संबंधित चिकित्सा संस्थानों के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी एकाउन्टेन्ट, एएनएम व कम्प्यूटर ऑपरेटर उपस्थित थे। डॉ. चौधरी ने आगामी 2 अक्टूबर से आयोजित होने वाले प्रषासन गांवों के अभियान अन्तर्गत निर्धारित चिकित्सा विभागीय गतिविधियों का प्रभावी क्रियान्वयन करने के लिए समय रहते आवष्यक तैयारिया सुनिष्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने संस्थागत प्रसव, नियमित टीकाकरण, कोविड वैक्सीन टीकाकरण, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, परिवार कल्याण, लैबर रूम प्रबंधन, प्रसव पूर्व जांच, एमसीएचएन डे, अस्पताल की साफ.-सफाई तथा सभी राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों की बिन्दुवार समीक्षा की। उन्होंने चिकित्सा अधिकारियों को अपने कार्यक्षेत्र में समस्त विभागीय गतिविधियों एवं कार्यक्रमों के प्रभावी क्रियान्वयन करने तथा कार्ययोजना अनुरूप निर्धारित लक्ष्यों की शत प्रतिशत उपलब्धि अर्जित करने को कहा। डॉ. चौधरी ने कम्प्यूटर ऑपरेटर्स को विभागीय सॉफ्टवेयर्स में चिकित्सा संस्थानों से प्राप्त प्रगति रिपोर्ट की समय पर शत प्रतिषत ऑनलाइन रिपोर्टिग सुनिश्चित करने को कहा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो