scriptबालिकाओं को हरसंभव विकास के अवसर मुहैया कराने का रहेगा प्रयास: मोदी | Efforts will be made to provide all possible development opportunities | Patrika News

बालिकाओं को हरसंभव विकास के अवसर मुहैया कराने का रहेगा प्रयास: मोदी

locationजैसलमेरPublished: Jan 25, 2021 08:09:15 pm

Submitted by:

Deepak Vyas

-राष्ट्रीय बालिका सप्ताह समापन समारोह-जिला कलक्टर ने किया बालिकाओं का सम्मान

बालिकाओं को हरसंभव विकास के अवसर मुहैया कराने का रहेगा प्रयास: मोदी

बालिकाओं को हरसंभव विकास के अवसर मुहैया कराने का रहेगा प्रयास: मोदी

जैसलमेर. महिला अधिकारिता विभाग के तत्वावधान में आयोजित राष्ट्रीय बालिका सप्ताह का समापन समारोह जिला कलक्टर आशीष मोदी के मुख्य आतिथ्य में रविवार को डीआरडीए हॉल में आयोजित किया गया। इसमें अतिरिक्त जिला कलक्टर हरि सिंह मीना, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. अर्चना व्यास, महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक अशोक कुमार गोयल, पीसीपीएनडीटी के जिला समन्यक विक्रमसिंह उपस्थित थे। समारोह में जिला कलक्टर आशीष मोदी ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट उपलब्धियों एवं उल्लेखनीय कार्यों के लिए 25 बालिकाओं को प्रमाण पत्र प्रदान कर तथा शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इनमें मेधावी बालिकाएं सोनू, दीपिका एवं तुलछी कुमारी, कविता, पूर्णिमा, हाफीजा, गोमती, कौशल्या, अरुणा, मिताली, सूरज कंवर, नोरती, जया, हर्षिता एवं सुमन, एएनएम ज्योति यादव, जिलास्तरीय क्विज प्रतियोगिता में विजेता बंशीलाल कोरोना जागरुकता में उत्कृष्ट कार्य करने पर कल्पना कंवर एवं पार्वती, भू्रण हत्या को रोकने के लिए संदेश प्रतियेागिता में प्रथम रैना भाटिया व वाद विवाद प्रतियोगिता में द्वितीय भावना, दिशा, कोमल व अनुष्का आदि शामिल हैं। सम्मानित होने वालों में दिव्यांग बालिकाएं व प्रतिभाशाली छात्राएं, विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में विजेता रही बालिकाएं, कोरोना जागरुकता में उत्कृष्ट कार्य करने वाली बालिकाएं शामिल हैं।
बालिकाओं का उत्थान हमारा फर्ज
जिला कलक्टर आशीष मोदी ने बालिकाओं के सर्वांगीण विकास को सामाजिक जिम्मेदारी बताया और बालिका उत्थान से संबंधित सभी विभागों और संस्थाओं से कहा कि इस दिशा में समन्वित एवं समर्पित प्रयासों को और अधिक तीव्रतर बनाएं। उन्होंने बालिका उत्थान से संबंधित सभी योजनाओं और कार्यक्रमों से बालिकाओं को लाभान्वित करने के लिए पूरे मन से आगे आने का आह्वान करते हुए कहा कि बालिकाएं आने वाले सुनहरे कल की आदि शक्ति हैं और उन्हें प्रोत्साहित करनेए मार्गदर्शन कर आगे बढ़ाने तथा हर संभव सम्बल प्रदान करना हमारा फर्ज है।
बालिकाओं को चेक एवं उपहार भेंट
समारोह में जरूरतमंद बालिकाओं को शिक्षा-दीक्षा एवं विकास के लिए गोद लेने वाले डॉक्टर्स डॉ. गुलाब चौधरी, डॉ. पीसी गर्ग, डॉ. दीपक वैष्णव, डॉ. संजय व्यास एवं डॉ. विजय कुमार की ओर से जिला कलक्टर ने बालिकाओं के परिजनों को चेक, उपहार आदि भेंट किए। आरंभ में उप निदेशक अशोक कुमार गोयल, संरक्षण अधिकारी चन्द्रवीरसिंह भाटी, महिला शक्ति केन्द्र की जिला महिला कल्याण अधिकारी चन्द्रा राठौड़ तथा जिला समन्वयक रीना छं्रगानी एवं बलवन्तसिंह आदि ने अतिथियों को महात्मा गांधी की पुस्तक सत्य के प्रयोग अथवा आत्मकथा भेंट कर स्वागत किया। उप निदेशक अशोक कुमार गोयल ने बालिका सप्ताह के अन्तर्गत आयेाजित विभिन्न गतिविधियों का विवरण पेश किया।
इन्होंने की शिरकत
समारोह में महिला एवं बाल विकास विभाग के प्रशासनिक अधिकारी कैलाशसिंह भाटी, सिकोई डिकोन संस्था के रामगोपाल बेनीवाल, सखी केन्द्र से किरण छंगानी व ललिता सैनी, महिला सुरक्षा सलाह केन्द्र से प्रबन्धक ज्योत्सनासिंह, सलाहकार मनीषा बिस्सा, समग्र समाज विकास समिति के अध्यक्ष किशनाराम सहित चिकित्सा विभाग की एएनएमए बालिकाओं के अभिभावक तथा महिला अधिकारिता विभागीय कार्मिक उपस्थित थे। समारोह संचालन संरक्षण अधिकारी चन्द्रवीर सिंह भाटी ने किया। उप निदेशक अशोक कुमार गोयल ने आभार जताया।

ट्रेंडिंग वीडियो