पोकरण में नेत्र जांच शिविर कल
जैसलमेर. जन सेवा समिति, स्थानीय सेवा भारती एवं सीमा जन कल्याण समिति के सहयोग से गुरुवार को सुमित्रा टावरी नेत्र जांच केन्द्र पोकरण में नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन होगा।
जन सेवा समिति के सचिव मांगीलाल टावरी ने बताया कि शिविर शहर व आस पास के निवासियों, जिनका मोतियाबिंद का ऑपरेशन 25 अप्रेल या उससे पहले हो चुका है, वे मरीज और अन्य सामान्य मरीजों की आंखों की विभिन्न प्रकार की बीमारियों जैसे-आंख लाल होना, खुजली होना, कम दिखाई देना इत्यादि की जांच करके उपचार प्रदान किया जाएगा। पोकरण शिविर संयोजक चिरंजीलाल सोनी ने बताया कि शिविर में आंखों से सम्बन्धित किसी प्रकार की समस्या हो वे सभी शिविर में आकर अपनी जांच करवा सकेंगे। शिविर में अत्याधुनिक जापानी मशीन से चश्में बनाने की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। शिविर का आयोजन सीमाजन कल्याण समिति छात्रावास परिसर में प्रात: 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक किया जाएगा। संस्था के अध्यक्ष डॉ. दाउलाल षर्मा ने बताया कि ऑपरेशन के बाद सभी मरीजों को 10 दिनों के भीतर दिखाना आवश्यक है।
जैसलमेर. जन सेवा समिति, स्थानीय सेवा भारती एवं सीमा जन कल्याण समिति के सहयोग से गुरुवार को सुमित्रा टावरी नेत्र जांच केन्द्र पोकरण में नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन होगा।
जन सेवा समिति के सचिव मांगीलाल टावरी ने बताया कि शिविर शहर व आस पास के निवासियों, जिनका मोतियाबिंद का ऑपरेशन 25 अप्रेल या उससे पहले हो चुका है, वे मरीज और अन्य सामान्य मरीजों की आंखों की विभिन्न प्रकार की बीमारियों जैसे-आंख लाल होना, खुजली होना, कम दिखाई देना इत्यादि की जांच करके उपचार प्रदान किया जाएगा। पोकरण शिविर संयोजक चिरंजीलाल सोनी ने बताया कि शिविर में आंखों से सम्बन्धित किसी प्रकार की समस्या हो वे सभी शिविर में आकर अपनी जांच करवा सकेंगे। शिविर में अत्याधुनिक जापानी मशीन से चश्में बनाने की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। शिविर का आयोजन सीमाजन कल्याण समिति छात्रावास परिसर में प्रात: 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक किया जाएगा। संस्था के अध्यक्ष डॉ. दाउलाल षर्मा ने बताया कि ऑपरेशन के बाद सभी मरीजों को 10 दिनों के भीतर दिखाना आवश्यक है।