लाठी. क्षेत्र में तेज रफ्तार से निकलते वाहनों की चपेट में आने से आए दिन पशुओं की मौत हो रही है। शनिवार को सुबह भी क्षेत्र के धोलिया गांव के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से चिंकारा की मौत हो गई। धोलिया गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 11 पर शनिवार को सुबह एक चिंकारा सड़क पार कर रहा था। इस दौरान यहां से गुजर रहे अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी और चिंकारा की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर सहीराम विश्रोई मौके पर पहुंचे और मृत चिंकारा का अंतिम संस्कार किया।
पेयजल किल्लत से बेहाल
पोकरण. ग्राम पंचायत छायण क्षेत्र के ग्रामीणों ने जिला कलक्टर को ज्ञापन प्रेषित कर जलापूर्ति सुचारु करवाने की मांग की है। सरपंच गवरी सुथार सहित ग्रामीणों ने जिला कलक्टर को ज्ञापन प्रेषित कर बताया कि अमरसिंह की ढाणी, सांखला की ढाणी, राजकीय विद्यालय, भीलों की ढाणी, उत्तर की ढाणियों में गत एक माह से पेयजल संकट की स्थिति बनी हुई है। जलापूर्ति बंद होने की स्थिति में ग्रामीणों को पानी खरीदकर मंगवाना पड़ रहा है। जिससे उन्हें परेशानी हो रही है। उन्होंने क्षेत्र में जलापूर्ति सुचारु कर राहत दिलाने की मांग की है।
पोकरण. ग्राम पंचायत छायण क्षेत्र के ग्रामीणों ने जिला कलक्टर को ज्ञापन प्रेषित कर जलापूर्ति सुचारु करवाने की मांग की है। सरपंच गवरी सुथार सहित ग्रामीणों ने जिला कलक्टर को ज्ञापन प्रेषित कर बताया कि अमरसिंह की ढाणी, सांखला की ढाणी, राजकीय विद्यालय, भीलों की ढाणी, उत्तर की ढाणियों में गत एक माह से पेयजल संकट की स्थिति बनी हुई है। जलापूर्ति बंद होने की स्थिति में ग्रामीणों को पानी खरीदकर मंगवाना पड़ रहा है। जिससे उन्हें परेशानी हो रही है। उन्होंने क्षेत्र में जलापूर्ति सुचारु कर राहत दिलाने की मांग की है।