जैसलमेरPublished: Nov 04, 2023 08:08:17 pm
Deepak Vyas
जैसलमेर जिले में शनिवार को नो बेग के दिन विद्यालयों में पढऩे वाले विद्यार्थियों के अभिभावकों को मतदान अवश्य करने को लेकर पत्र भेजे गए।
जैसलमेर जिले में शनिवार को नो बेग के दिन विद्यालयों में पढऩे वाले विद्यार्थियों के अभिभावकों को मतदान अवश्य करने को लेकर पत्र भेजे गए। शहर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, बड़ा बाग में शनिवार को नो-बेग डे के दिन विधानसभा चुनाव 2023 के संदर्भ में विद्यालय के 186 छात्र-छात्राओं ने माता-पिता व रिश्तेदारों को पत्र ‘पाती’ लिखकर उनसे 25 नवम्बर 2023 को समस्त कार्यों को छोडकऱ प्राथमिकता से मतदान करने को कहा गया। कार्यक्रम में नो-बेग डे प्रभारी गायत्री पंवार, बद्री विशाल व्यास के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों को पत्र लिखवाए गए। इसी तरह शहर के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय पुलिस लाइन मे 4 नवंबर को बस्ता मुक्त दिवस के अवसर पर मतदाता जागरुकता के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके तहत छात्र-छात्राओं ने परिवार जनों को पाती लिखकर मतदान करने की अपील की। प्रभारी दिनेश बिश्नोई ने बताया कि राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 25 नवंबर 2023 को है, जिसमें विद्यार्थियों ने अपने माता.पिता को प्रत्र लिखकर मतदान करने की अपील की। कार्यक्रम में माधुरी चतुर्वेदी, अनिल कुमार पुरोहित, भीमसिंह भाटी, मानसिंह सोढ़ा, मीनाक्षी, खुशबू, कल्पना खींची, मंजू, शिल्पा, विकास कुमार मीणा, स्वाती बिस्सा, गंभीरसिंह आदि उपस्थित रहे।