script32 ग्राम पंचायतों में पंच व सरपंच के चुनाव 28 को | Elections of Panch and Sarpanch in 28 of the 32 Gram Panchayats on 28 | Patrika News

32 ग्राम पंचायतों में पंच व सरपंच के चुनाव 28 को

locationजैसलमेरPublished: Sep 19, 2020 09:22:25 pm

Submitted by:

Deepak Vyas

-रिटर्निंग अधिकारियों एवं पीठासीन अधिकारियों ने पाया प्रशिक्षण, सामग्री लेकर रवाना

जैसलमेर. पंचायत आम चुनाव-2020 के अन्तर्गत जारी चुनाव कार्यक्रम के अनुसार प्रथम चरण में भणियाणा पंचायत समिति क्षेत्र की 32 ग्राम पंचायतों में पंच व सरपंच के चुनाव 28 सितम्बर, सोमवार को होंगे। इसके लिए 19 सितम्बर, शनिवार को नाम निर्देशन पत्र से सम्बन्धित कार्यवाही निर्धारित हैं, जबकि अगले दिन 20 सितम्बर, रविवार को इनकी संवीक्षा तथा नाम वापसी के उपरान्त चुनाव चिह्न आवंटन एवं चुनाव लडऩे वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन होगा।
इस सम्पूर्ण कार्यवाही को सम्पादित करने के लिए नियुक्त रिटर्निंग अधिकारियों एवं पीठासीन अधिकारियों ने यहां एसबीके राजकीय महाविद्यालय में प्रशिक्षण प्राप्त किया एवं चुनाव सम्बन्धी सामग्री लेकर आवंटित ग्राम पंचायतों के लिए रवाना हुए। सरपंच का चुनाव ईवीएम होंगे जबकि पंच के चुनाव मतपत्रों के जरिये होंगे।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओपी विश्नोई ने प्रथम चरण के लिए नियुक्त रिटर्निंग अधिकारियों एव पीठासीन अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों में नाम निर्देशन प्रक्रिया सम्बन्धी कार्यवाही को भली भांति से सम्पादित कराएं। उन्होंने इन अधिकारियों को अपना व्यवहार पूर्ण रूप से निष्पक्ष एवं सन्तोषपूर्ण रखने के निर्देश दिए। प्रशिक्षण प्रभारी देवाराम सुथार ने भी इनकों चुनाव प्रक्रिया सम्बन्धी नवीन जानकारी प्रदान की एवं कहा कि किसी प्रकार कि समस्या हों तो वे सभी दक्ष प्रशिक्षकों से सम्पर्क कर उसका निराकरण कर सकते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो