चलती लाइन में काट दिए विद्युत पोल, तार चोरी
- लाखों की चोरी, पुलिस कर रही जांच
जैसलमेर
Published: February 23, 2022 06:10:11 pm
नोख. थानाक्षेत्र के चिन्नू गांव के पास हाइटेंशन विद्युत लाइन के पोल को काटकर अज्ञात चोर तार चोरी कर ले गए। चोरों के हौसले इतने बुलंद है कि उन्होंने 220 केवी की भड़ला-बाप व भड़ला-बड़ी सिड की इस चलती विद्युत लाइन से चोरी कर ली। जबकि जिम्मेदार मूकदर्शक बने रहे। जानकारी के अनुसार इस हाइटेंशन विद्युत लाइन से तीन दिन पूर्व अज्ञात चोरों ने दो पोलों को काटकर लाइन को गिरा दिया और कुछ तार चोरी कर ले गए। जिससे भड़ला स्थित सब स्टेशन से विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। इसके बाद नीचे गिरे तारों को चोर चुरा ले गए। इस चोरी से सरकार को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। साथ ही प्रतिदिन 300 मेगावाट बिजली आपूर्ति का भी नुकसान हो रहा है। गौरतलब है कि इसी क्षेत्र में गत वर्ष 220 केवी की अन्य लाइन से बड़े स्तर पर चोरी की गई थी।
लाखों की चोरी, अधिकारियों ने किया मुआयना
चोरी की सूचना पर राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड के मुख्य अभियंता बीपी चौहान, अधीक्षण अभियंता जेपी मीणा, नोख पुलिस थाने से जाप्ता व अन्य अधिकारी कर्मचारी मौके पर पहुंचे। क्षेत्र में स्थित इस 220 केवी की लाइन से वर्तमान में भड़ला सोलर पार्क से बाप विद्युत आपूर्ति की जाती है। इस चालू लाइन से चोरों ने पहले पोलों को काटकर नीचे गिराया और फिर तारों को काटकर चोरी कर साथ ले गए। राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड के अधिकारियों के अनुसार तीन दिन पहले चोरी होने के बाद दो पोलो के बीच के तारों को चोर चुरा ले गए। उन्होंने बताया कि इस लाइन के पोल संख्या 152 व 154 को गिरा दिया गया और 151 व 153 को खराब कर दिया गया है। दो पोल के बीच के छह तारों को तो अन्य दो पोलों के बीच के दो तारों को चोर चुरा ले गए। चोरों ने इसी लाइन के पास से गुजर रही एक अन्य लाइन से भी चोरी करने की मंशा से एक पोल को नीचे से खोलना शुरू कर दिया था, लेकिन चोरी से पहले ही मामला सामने आ गया और यह लाइन चोरी होने से बच गई।
पहले बंद तो अब चालू लाइनों पर हाथ साफ
क्षेत्र में तार चोरी के मामले दिनोंदिन बढ़ते जा रहे है। गत वर्ष इसी क्षेत्र में एक बंद पड़ी हाईटेंशन लाइन के पोल व तारों को चोर चुरा ले गए थे। जिसका अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। अब इस तरह से चालू लाइनों से तार चोरी की घटनाएं हो रही है। चालू विद्युत लाइन से चोरी की घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय भी बनी हुई है। हाइटेंशन विद्युत लाइन के पोलों को काटना, उन्हें नीचे गिराना और तारें चोरी करना एक दिन का काम नहीं है। इस चोरी की वारदात में कुछ दिनों का समय लगा। दूसरी तरफ अधिकारी ध्यान भी नहीं दे पाए। 19 फरवरी को चोरी की घटना के बाद पुलिस ने मौका मुआयना किया, लेकिन यहां पड़ी करीब 2100 मीटर की छह तारों को नहीं हटाया। जिसके कारण सोमवार की देर रात अज्ञात चोर उन तारों को भी चुराकर ले गए।

चलती लाइन में काट दिए विद्युत पोल, तार चोरी
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
