बिगड़ी व्यवस्था से परेशानी, कर रहे प्रयास
जलदाय विभाग के अधिशासी अभियंता जेराराम गेंवा ने बताया कि पोकरण-फलसूंड परियोजना के मुख्य पंपिंग स्टेशन नाचना व अजासर में पूरे वॉल्टेज के साथ विद्युत आपूर्ति नहीं हो रही है। जिसके कारण पोकरण शहरी जलयोजना के अंतर्गत कस्बे में जलापूर्ति में व्यवधान उत्पन्न हो रहा है। उन्होंने बताया कि बिगड़ी बिजली व्यवस्था से 48 घंटे की बजाय 72 से 96 घंटे में जलापूर्ति हो रही है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में डिस्कॉम के अधिकारियों से निरंतर संपर्क किया जा रहा है। समस्या का समाधान होते ही कस्बे में 48 घंटे के अंतराल में जलापूर्ति सुचारु कर दी जाएगी।