
पोकरण कस्बे में गत कई दिनों से बिगड़ी जलापूर्ति व्यवस्था के कारण आमजन को परेशानी हो रही है। हालात यह हो गए है कि चार से पांच दिनों में कस्बे में जलापूर्ति हो रही है। जानकारी के अनुसार पोकरण-फलसूंड-बालोतरा-सिवाणा पेयजल लिफ्ट परियोजना के अंतर्गत नाचना हेड से पोकरण के बीलिया हेडवक्र्स पर पानी की आपूर्ति होती है। यहां पानी को स्वच्छ कर पोकरण कस्बे और बालोतरा व सिवाणा कस्बों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जलापूर्ति की जाती है। बीते कुछ दिनों से नाचना व अजासर स्थित परियोजना के मुख्य पंपिंग स्टेशन पर पूरे वॉल्टेज के साथ विद्युत आपूर्ति नहीं हो रही है। ऐसे में कस्बे में जलापूर्ति व्यवस्था लडखड़़ा गई है। कस्बे में एक दिन छोडक़र 48 घंटे के अंतराल में जलापूर्ति करने की व्यवस्था है। नाचना व अजासर में बिगड़ी विद्युत आपूर्ति व्यवस्था के कारण कस्बे में तीन से चार दिन 72-96 घंटे के अंतराल में जलापूर्ति हो रही है। जिससे आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही कस्बेवासियों को ट्रैक्टर टंकियों से पानी खरीदकर मंगवाना पड़ रहा है।
जलदाय विभाग के अधिशासी अभियंता जेराराम गेंवा ने बताया कि पोकरण-फलसूंड परियोजना के मुख्य पंपिंग स्टेशन नाचना व अजासर में पूरे वॉल्टेज के साथ विद्युत आपूर्ति नहीं हो रही है। जिसके कारण पोकरण शहरी जलयोजना के अंतर्गत कस्बे में जलापूर्ति में व्यवधान उत्पन्न हो रहा है। उन्होंने बताया कि बिगड़ी बिजली व्यवस्था से 48 घंटे की बजाय 72 से 96 घंटे में जलापूर्ति हो रही है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में डिस्कॉम के अधिकारियों से निरंतर संपर्क किया जा रहा है। समस्या का समाधान होते ही कस्बे में 48 घंटे के अंतराल में जलापूर्ति सुचारु कर दी जाएगी।
Published on:
12 Nov 2024 10:53 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
