
जैसलमेर शहर में गुरुवार रात को एक इंच से थोड़ी ज्यादा बारिश होने की खुशी की कीमत शहर के हजारों विद्युत उपभोक्ताओं और उसके पांच गुना लोगों ने दम घुटाने वाली उमस में लगभग पूरी रात व आधा दिन बिना बिजली के गुजार कर चुकाई। पीडि़त शहरवासियों का दर्द है कि डिस्कॉम के जिम्मेदार न तो उपभोक्ताओं के फोन अटैंड किए और न ही डिस्कॉम ने अभी तक यह व्यवस्था बनाई है कि एक जिम्मेदारीपूर्ण मैसेज भेज दिया जाए कि, गायब हुई लाइट पुन: कब तक आएगी ? गुरुवार रात करीब साढ़े आठ बजे बारिश की पहली बूंद गिरने के साथ बिजली आपूर्ति बंद हुई जो आधे से ज्यादा शहर में मध्यरात्रि बाद करीब पौने एक बजे लौटी और फिर थोड़ी देर के लिए लाइट चली गई, जो करीब 15 मिनट में सुचारू हुई, तब भी लोगों ने राहत की सांस ली लेकिन शुक्रवार अल सुबह करीब साढ़े पांच बजे फिर से लाइट चली गई, जिसे लौटते-लौटते दोपहर के करीब 12 बज गए।
कस्बे में गुरुवार व शुक्रवार को लगभग 11 घंटों तक बिजली कटौती की मुख्य वजह डेडानसर स्थित 33 केवी जीएसएस में फॉल्ट बताया गया। जीएसएस से शहर से जुड़े 40 फीडर निकलते हैं। इन सभी फीडर्स से जुड़े हजारों उपभोक्ताओं के घरों व प्रतिष्ठानों में अंधेरा छा गया।
कई घंटों की बिजली कटौती का सीधा असर शहर की जलापूर्ति व्यवस्था पर भी पड़ा है। गजरूपसागर फिल्टर हाऊस पर रात व दिन में दोपहर तक बिजली नहीं होने से संबंधित क्षेत्रों में जलापूर्ति नहीं की जा सकी। इस तरह से शहरवासियों के कोढ़ में खाज वाले हालात हो गए। लम्बी विद्युत कटौती से जिन घरों में इनवर्टर लगे हैं, उनकी बैटरी भी चूक गई और वे हवा व प्रकाश के अलावा मोबाइल चार्ज तक करने से वंचित रह गए। हजारों की संख्या में व्यावसायिक प्रतिष्ठानों सहित औद्योगिक क्षेत्रों में बीती रात से शुक्रवार आधे दिन तक कामकाज ठप हो गया।
Published on:
19 Jul 2024 11:10 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
