scriptEmergency In India:आपातकाल के खिलाफ जैसलमेर में भी उठी थी पुरजोर आवाज,कई लोगों ने की जेल यात्रा | Emergency In India:Many people jailed in Jaisalmer against emergency | Patrika News

Emergency In India:आपातकाल के खिलाफ जैसलमेर में भी उठी थी पुरजोर आवाज,कई लोगों ने की जेल यात्रा

locationजैसलमेरPublished: Jun 25, 2019 07:13:49 pm

Submitted by:

Deepak Vyas

emergency-in-india:देशभर की तरह जैसलमेर पर भी आपातकाल का गहरा असर पड़ा था। आपातकाल के दौरान जैसलमेर के करीब 6 विपक्षी नेताओं व कार्यकर्ताओं को जेल में डाल दिया गया था।

Black day on Emergency anniversary, BJP slams Congress on Social Media

Black day on Emergency anniversary, BJP slams Congress on Social Media

जैसलमेर. (emergency-in-india) 25 जून 1975 को भारत की तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने भारतीय संविधान की धारा 352 के अधीन देश में आपातकाल की घोषणा कर दी थी। यह भारतीय लोकततंत्र के इतिहास का काला दिन था। देशभर की तरह जैसलमेर पर भी आपातकाल का गहरा असर पड़ा था। आपातकाल के दौरान जैसलमेर के करीब 6 विपक्षी नेताओं व कार्यकर्ताओं को जेल में डाल दिया गया था। जैसलमेर के पूर्व विधायक दिवंगत किशनसिंह भाटी, भाजपा नेता हरिकृष्ण व्यास, अमरलाल खत्री, चंद्रभान खत्री, गोपाललाल खत्री,अमृतलाल भाटिया को आपातकाल के दौरान ने मीसा व डीआरआई में गिरफ्तारी दी थी। आपातकाल के दौरान गिरफ्तारी देने वाले चंद्रभान खत्री व गोपाललाल खत्री बताते है कि आपातकाल की घोषणा के बाद उन्होनें जैसलमेर वे आपातकाल के विरोध में उतरे। उन्होनें आपातकाल के विरोध में साहित्य का प्रचार-प्रसार भी किया। उन्होनें बताया कि आपातकाल के विरोध में जनमत तैयार करने में वे अग्रणी रहे। आपातकाल के खिलाफ पुरजोर आवाज उठाने के कारण तत्कालीन सरकार ने उन्हे मीसा एक्ट के तहत गिरफ्तार किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो