बिल भरने के बावजूद बिजली को तरसते ढाणियों के बाशिंदे !
-ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन

झिनझिनयाली. जिले के झिनझिनयाली स्थित हरानियों की ढाणी में पचास से अधिक ढाणियां निवासरत है। विभाग की ओर से इन ढाणियों को घरेलू विद्युतीकरण से भी जोड़ा गया है तथा समय पर ढाणी वासियों की ओर से घरेलू विद्युत बिल भी भरे जाते है, लेकिन ढाणी वासियों को चौबीस घण्टे के बजाए तीन-चार घंटे विद्युत आपूर्ति रात्रि में ही मुहैया करवाई जा रही है। ऐसे में यहां के वाशिन्दे परेशान है। शुक्रवार को हरानियो की ढाणी वासियों की ओर से पुलिस थाने में जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन दिया गया है। ज्ञापन में बताया कि विद्युत निगम के कनिष्ठ अभियंता व सहायक अभियंता को कई बार विद्युत संबंधित समस्या का समाधान करने के लिए मौखिक रूप से कहा गया, लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है। ज्ञापन में बताया कि उनकी ढाणी के फीडर को कृषि नलकूप कनेक्शन के साथ जोड़ा गया है। फीडर को दिन में विद्युतापूर्ति देने के बजाए रात्रि में दस से चार बजे विद्युतापूर्ति दी जा रही है। रात्रि में दस बजे दी जाने वाली विद्युतापूर्ति काम ही नही आ रही है। ऐसे में घरेलू विद्युत कनेक्शनधारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों की मानें तो रात्रि में जब ढाणी वासी सो जाते तो विद्युत कनेक्शन जोड़ा जाता है और जब सुबह उठते है तो विधुत सप्लाई को बंद कर दिया जाता है जिसके कारण हरानियो की ढाणी में पेयजल की सप्लाई नही हो पा रही है। ढाणी में विद्युतापूर्ति बंद रहने के कारण अध्ययनरत छात्रों की पढ़ाई भी बाधित हो रही है। विद्युत संचालित उपकरण भी बंद है। पचास ढाणियां विद्युत बिल भरने के बावजूद भी अंधेरे में जीवन यापन करने में मजबूर है। ढाणी वासियों की मांग है कि उनके घरेलू विधुत कनेक्शन को कृषि कनेक्शन से अलग यार्ड बना कर विधुत आपूर्ति की जाए ताकि वाशिंदों को कोई परेशानियों का सामना नही करना पड़े। ज्ञापन में उन्होंने चार दिन के भीतर समस्याओं का समाधान करने की मांग की है। उनके अनुसार विद्युत समस्या का समाधान नही हुआ तो &&/11जीएसएस का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। ज्ञापन देने वाले प्रतिनिधि मंडल में फतेहसिंह, दलपतसिंह, रेवंतसिंह, केवलसिंह, जेठूसिंह, कानसिंह, प्रेमसिंह, हाकमसिंह, प्रवीणसिंह, ओमसिंह, चुतरसिंह, खेतसिंह, भाखरसिंह, श्रवणसिंह, जेतमालसिंह, तेजसिंह, रेमताराम सहित ढाणी वासी मौजूद रहे।
अब पाइए अपने शहर ( Jaisalmer News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज