मिक्स नाइट में सदाबहार नगमों की पेशकश
मिक्स नाइट में सदाबहार नगमों की पेशकश
जैसलमेर
Updated: June 12, 2022 07:52:40 pm
जैसलमेर. आदर्श कला मंच के तत्वावधान में महेंद्र कपूर, राज कपूर और लता मंगेशकर की याद में मिक्स संगीत नाइट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगरपरिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला थे। विशिष्ट अतिथि करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्रसिंह भाटी थे व अध्यक्षता लीलाधर दैया ने की। इस अवसर पर गोपाल श्रीपत, कमल भाटिया, बाबूलाल शर्मा, आनंद जगाणी, किरण गर्ग तथा ईश्वरी भाटिया सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। मंच के अध्यक्ष भंवरलाल गर्ग ने बताया कि संगीत संध्या का शुभारंभ नवीन आचार्य व भंवरलाल ने गणेश वंदना से किया।
वहीं उदयसिंह ने मैं जहां रहूं, गोविंद भाटिया ने बेकरार करके हमें, गिरधर जौहरी ने मैं हूं झूम झूम झुमरू, नवीन आचार्य ने तुम अगर साथ देने का वादा करो, हेमंत शर्मा ने तेरे चेहरे पर वह जादू है, नेहा व्यास ने वो भूली दास्तां, प्रकाश माली ने वो शाम कुछ अजीब थी, दुष्यंत ने दिन ढल जाए हाए रात न जाए, महेश ने तुझको पुकारे, वंदना जॉन ने अजीब दास्तां है ये, पारस ने भोले, ओ भोले, प्रदीप ने तेरे प्यार की तमन्ना, रजत ने सोचेंगे तुम्हें प्यार करे के नहीं, नवीन ने बेखुदी में सनम, वंदना और रफीक ने दिन है बहार के, रजत व नेहा ने मेरे हमसफर, हेमंत व वंदना ने जिंदगी की ना टूटे लड़ी, लीलाधर व जेपी व्यास ने कब के बिछड़े हम, वंदन व दुष्यंत ने जो वादा किया वो, वंदना, गोपाल श्रीपत, भंवरलाल गर्ग व गोविंद भाटिया ने हर दिल जो प्यार करेगा आदि गीतों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के अवसर पर समाजसेवी रमेशचंद्र कल्ला को श्रद्धांजलि अर्पित की गई साथ ही डॉ. सज्जन खान, अल्लाह बख्श कंधारी तथा लोकेश स्वामी को भी याद किया गया।

मिक्स नाइट में सदाबहार नगमों की पेशकश
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
