scriptदेवीकोट में नेत्र जांच शिविर कल | Eye checkup camp in Devikot tomorrow | Patrika News

देवीकोट में नेत्र जांच शिविर कल

locationजैसलमेरPublished: Oct 08, 2021 01:18:42 pm

Submitted by:

Deepak Vyas

देवीकोट में नेत्र जांच शिविर कल

देवीकोट में नेत्र जांच शिविर कल

देवीकोट में नेत्र जांच शिविर कल

जैसलमेर. जन सेवा समिति जैसलमेर एवं लॉयन्स क्लब जैसलमेर के तत्वावधान में 9 अक्टूबर शनिवार को श्यामलाल गहलोत नेत्र जांच केन्द्र देवीकोट मे नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। प्रवक्ता अमृत भूतडा ने बताया कि हर शनिवार को देवीकोट गांव में स्थानीय आदर्श छात्रावास, लॉयंस क्लब भवन में नेत्र चिकित्सक की ओर से आंखों की बीमारियों की जांच कर उपचार प्रदान किया जाएगा तथा जिन मरीजो ंके ऑपरेषन 25 सितम्बर या उससे पहले हो चुके है उनकी दुबारा जांच की जाएगी। शिविर प्रभारी माधव प्रकाश तिवारी प्रधानाचार्य आदर्श विद्या मंदिर ने बताया कि हर शनिवार को आंखों की विभिन्न प्रकार की बीमारियों जैसे-आंख लाल होना, आंखों में खुजली आना, कम दिखाई देना, मोतियाबिंद, काला पानी, नासूर आदि की जांच जापानी मशीन से करके चश्मे के नम्बर दिए जाएंगे। समाजसेवी पारसमल जैन ने बताया कि हर शनिवार को चयनित मोतियाबिंद के मरीजों के लैंस प्रत्यारोपण के ऑपरेशन हर 25 तारीख को जैसलमेर स्थित जन सेवा समिति में लगने वाले नेत्र चिकित्सा शिविर में नि:शुल्क होंगे पूर्व सरपंच अमरसिंह नें बताया कि ऑपरेशन के दो माह बाद चश्मा भी नि:शुल्क दिया जाएगा। लॉयन्स क्लब के अध्यक्ष मनवंत गहलोत एवं जन सेवा समिति के अध्यक्ष डॉ. दाउलाल शर्मा ने इस क्षेत्र के गांव- रासला, सांवता, छोड, कीता, चेलक, भाखराणी, रामा, नरसिंगों की ढाणी, सीतोडाई, रिवडी, मूलाना आदि गांवों के निवासियों से निवेदन किया है कि वे इस नि:शुल्क नेत्र जांच सुविधा का लाभ अधिक से अधिक संख्या में लेंवें।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो