script10 क्विंटल वजनी तिरंगे को देखने उठी आंखे भूल गए पलक झपकना | Eyes raised to see the tricolor weighing 10 quintals forgot to blink | Patrika News

10 क्विंटल वजनी तिरंगे को देखने उठी आंखे भूल गए पलक झपकना

locationजैसलमेरPublished: Jan 16, 2022 10:34:19 am

Submitted by:

Deepak Vyas

-225 गुणा 150 फुट आकार के एक स्मारकीय राष्ट्रीय ध्वज का अनावरण

10 क्विंटल वजनी तिरंगे को देखने उठी आंखे भूल गए पलक झपकना

10 क्विंटल वजनी तिरंगे को देखने उठी आंखे भूल गए पलक झपकना

10 क्विंटल वजनी तिरंगे को देखने उठी आंखे भूल गए पलक झपकना
-225 गुणा 150 फुट आकार के एक स्मारकीय राष्ट्रीय ध्वज का अनावरण
-जैसलमेर सैन्य स्टेशन में थल सेना दिवस पर आयोजन
जैसलमेर. रेगिस्तान में सर्द हवाओं के बीच रेत में भी बर्फ सी अनुभूति हो रही थी, लेकिन देशभक्ति के ज्वार के बीच जोश का उबाल इतना कि हर आंखे केवल 1 हजार किलो वजनी राष्ट्रीय ध्वज को ही अपलक निहार रही थी। मौका था सेना दिवस के अवसर पर शनिवार को दक्षिणी कमान की ओर से जैसलमेर सैन्य स्टेशन में 225 फुट गुणा 150 फुट आकार के एक स्मारकीय राष्ट्रीय ध्वज का अनावरण किया। ध्वज का निर्माण खादी डायर्स एंड प्रिंटर्स की ओर से किया गया है। गौरतलब है देश की आजादी के 75 वें वर्ष को आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। जीओसी 12 रैपिड ने चुनिंदा गणमान्य व्यक्तियों के बीच राष्ट्रीय ध्वज का अनावरण किया। स्मारकीय राष्ट्रीय ध्वज को प्रमुखता से प्रदर्शित किया गया है और कई किलोमीटर की दूरी से स्पष्ट रूप से दिखाई देता है। ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान और सैन्य बैंड का प्रदर्शन हुआ। सीमावर्ती क्षेत्र के नागरिकों में देशभक्ति की भावना जगाने के लिए सेना की यह पहल की सराहना हो रही है। उम्मीद जताई जा रही है कि यह राष्ट्रीय ध्वज कई किलोमीटर की दूरी से दिखाई देगा और जैसलमेरवासियों के साथ.साथ देशभर से आने वाले सैलानियों के मन में राष्ट्रीय भावना का संचार करेगा। जैसलमेर सैन्य स्टेशन में थल सेना दिवस पर आकर्षण का केन्द्र बना 225 गुणा 150 फुट आकार का राष्ट्रीय ध्वज।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो