जैसलमेरPublished: Feb 09, 2023 08:21:16 pm
Deepak Vyas
-बजट में उम्मीदें पूरी हों तो जिले के विकास को लगेंगे नए पंख
-सरहद से सटे जिले के बाशिंदों को अंतिम बजट से उम्मीदें अपार
जैसलमेर. प्रदेश में सत्तासीन अशोक गहलोत सरकार का अंतिम बजट शुक्रवार को विधानसभा में पेश किया जाएगा। बचत, राहत व बढ़त स्लोगन के साथ आगामी बजट को प्रचारित किया जा रहा है। सरहद से सटे जैसलमेर जिले की भी इस बजट को लेकर कई उम्मीदें है। स्थानीय बाशिंदों को उम्मीद है कि बजट के पिटारे से जैसलमेर जिले के लिए भी नई घोषणाएं होगी। पानी, बिजली, चिकित्सा, शिक्षा के साथ ही पर्यटन व्यवसाय, रोजगार के अवसर बढ़ानेे को लेकर घोषणाओं का भी जिले के निवासियों को इंतजार है।