Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लाल-नीली बत्ती लगी गाड़ी में घूम रहे फर्जी आरएएस पुलिस के हत्थे चढ़ा

जैसलमेर में बीती रात पुलिस ने एक फर्जी आरएएस अधिकारी को पकड़ा और उसके पास से कार भी जब्त की, जिस पर उसने मनमाने ढंग से लाल-नीली बत्ती लगा रखी थी और आगे शासन सचिवालय का स्टीकर भी चिपका रखा था।

less than 1 minute read
Google source verification
jsm news

जैसलमेर में बीती रात पुलिस ने एक फर्जी आरएएस अधिकारी को पकड़ा और उसके पास से कार भी जब्त की, जिस पर उसने मनमाने ढंग से लाल-नीली बत्ती लगा रखी थी और आगे शासन सचिवालय का स्टीकर भी चिपका रखा था। पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी के निर्देशन में जैसलमेर पुलिस थाना कोतवाली की तरफ से इस फर्जी राजस्थान प्रशासनिक अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इस संबंध में विस्तृत अनुसंधान जारी है। पुलिस के अनुसार गत 6 तारीख की रात कोतवाली थानाधिकारी सवाईसिंह मय जाब्ता सउनि दीनदयाल, कांस्टेबल जालाराम, शम्भूराम, हिंगलाजदान, कौशलाराम, जुगताराम के जब गश्त कर रहे थे, तब उन्हें जैसलमेर दुर्ग के पास, किला पार्किंग में एक सिल्वर रंग की कार खड़ी दिखाई दी। जिसके ऊपर लाल-नीली एलइडी लाइट बार लगी हुई थी व गाड़ी के आगे-पीछे लाल रेडियम से स्टेट मोटर विभाग, राजस्थान सरकार लिखा हुआ था। गाड़ी के अन्दर बैठे व्यक्ति से नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम हरजीत सिंह पुत्र करतार सिंह निवासी बोराज रोड, फायसागर पुलिस थाना गंज, जिला अजमेर बताया। उसने अपनी जेब से परिचय पत्र निकालकर बताया कि वह राज्य सचिवालय जयपुर में राजस्थान प्रशासनिक सेवा का अधिकारी है। पुलिस को वह फर्जी प्रतीत हुआ तो वह आरएएस अधिकारी होने का रौब दिखाने लगा। थोड़ी सख्ती दिखाने पर हरजीत सिंह ने बताया कि उसने टोल टैक्स बचाने, पर्यटक स्थलों, होटलों पर वीआईपी सुविधा प्राप्त करने के लिए कार पर पुलिस व मजिस्ट्रेट की ओर से कानून व्यवस्था ड्यूटी के दौरान उपयोग में ली जानी लाल नीली एलइडी लाइट लगवाई। इसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया और कार जब्त की गई। आरोपी को न्यायालय में पेश कर पीसी रिमाण्ड पर लिया गया है। आरोपी से विस्तृत पूछताछ व अनुसंधान जारी है।