scriptनहरों से किसान निकाल रहे है रेत | Farmers are extracting sand from canals in jaisalmer | Patrika News

नहरों से किसान निकाल रहे है रेत

locationजैसलमेरPublished: Oct 16, 2019 06:06:07 pm

Submitted by:

Deepak Vyas

मोहनगढ़. क्षेत्र में नहरों में पानी छोडऩे से कुछ ही दिन पहले मिट्टी व रेत निकालना शुरू किया है। ठेकेदारों द्वारा आनन फानन में नहरों से मिट्टी व रेत निकाली जा रही है, वहीं नहर विभाग की ओर से जल्दी से नहरों में पानी छोड़ा जा रहा है, जिससे नहरों में पड़ी मिट्टी पानी में नजर नहीं आई।

Farmers are extracting sand from canals in jaisalmer

नहरों से किसान निकाल रहे है रेत

जैसलमेर/मोहनगढ़. क्षेत्र में नहरों में पानी छोडऩे से कुछ ही दिन पहले मिट्टी व रेत निकालना शुरू किया है। ठेकेदारों द्वारा आनन फानन में नहरों से मिट्टी व रेत निकाली जा रही है, वहीं नहर विभाग की ओर से जल्दी से नहरों में पानी छोड़ा जा रहा है, जिससे नहरों में पड़ी मिट्टी पानी में नजर नहीं आई। नहरों में पूरी तरह से मिट्टी व रेत के नहीं निकाले जाने के कारण किसानों को सिंचाई के लिए पूरा पानी नहीं मिल रहा है। नहरों में पानी पहुंचे ही अब किसानों को अपने स्तर पर नहरों से मिट्टी व रेत निकालने को मजबूर होना पड़ रहा है। हर नहर की यही स्थिति बनी हुई है। लारिका माइनर में रेत नहीं निकाली गई। पानी के नहर में पहुंचते ही रेत की वजह से आगे नहीं बढ़ पाया। इस पर लारिका माइनर के किसानों ने खुद रेत निकाली। किसान रेत निकालते रहे तथा नहर में पानी आगे बढ़ता रहा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो