कृषि विज्ञान केन्द्र में मनाया किसान दिवस
पोकरण. कृषि विज्ञान केन्द्र के सभागार में बुधवार को किसान दिवस का आयोजन किया गया। पूर्व प्रधान चौधरी चरणसिंह के सम्मान में आयोजित किए गए किसान दिवस पर कृषि पर्यवेक्षकों, किसानों व महिलाओं ने भाग लिया।

पोकरण. कृषि विज्ञान केन्द्र के सभागार में बुधवार को किसान दिवस का आयोजन किया गया। पूर्व प्रधान चौधरी चरणसिंह के सम्मान में आयोजित किए गए किसान दिवस पर कृषि पर्यवेक्षकों, किसानों व महिलाओं ने भाग लिया। किसानों को आधुनिक खेती से जोडऩे व व्यवसाय के रूप में अपनाने के उद्देश्य से आयोजित कृषि दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर की ओर से आयोजित राज्य के प्रथम दो दिवसीय वर्चुअल किसान मेले का लाइव प्रसारण कर राज्य के विभिन्न जिलों के सफल एवं प्रगतिशील किसानों की सफल कहानियां व कृषि की उन्नत तकनीकियों से प्रतिभागियों को रूबरू किया गया। वर्मीकंपोस्टिंग, एपिकल्चर, डेयरी फार्मिंग, शुद्ध दूध उत्पादन और न्यूट्रीएंट प्रबंधन पर व्याख्यान आयोजित किए गए। किसान गोष्ठी में पशुपालन वैज्ञानिक डॉ.रामनिवास ने किसानों को भेड़ पालन, बकरी पालन, मुर्गीपालन, गाय पालन, मधुमक्खी पालन के आधुनिक तरीके से अवगत करवाया तथा इसमें निहित आय व रोजगार के अवसरों के बारे में चर्चा की गई। उन्होंने कीटनाशकों व रसायनों के छिड़काव से पूर्व व बाद में की जाने वाली जैव सिंचाई, फसल निदान, जैविक खेती, जैव निम्नीकरणीय अपशिष्ट प्रबंधन और इंटीग्रेटेड कृषि प्रणाली और सावधानियों के महत्व को साझा किया। प्रसार वैज्ञानिक सुनीलकुमार शर्मा ने किसानों को पोषक तत्वों बगीचों के महत्व, ग्रामीण स्तर पर खाद बनाने और आय सृजन के लिए वर्मीकंपोस्ट तैयार करने के बारे में जागरुक किया। गृह वैज्ञानिक डॉ.चारू शर्मा ने किसानों को गृह वाटिका का महत्व एवं इसको लगाने की उपयोगिता के विषय पर जानकारी दी। डॉ.रामनिवास ढाका ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
अब पाइए अपने शहर ( Jaisalmer News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज