जैसलमेर जिले के कृषकों को मिले कृषि बजट का पूरा लाभ
-जिला स्तरीय आमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन
जैसलमेर
Published: June 21, 2022 08:02:39 pm
जैसलमेर. राज्य सरकार की ओर से पहली बार वर्ष 2022-23 के लिए अलग से प्रस्तुत किए कृषि बजट के लिए जिला स्तरीय आमुखीकरण कार्याशाला का आयोजन जिला कलेक्टर डॉ. प्रतिभासिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला कलक्ट्री सभागार जैसलमेर में किया गया। कार्यशाला में मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. टी. शुभमंगला, पंचायत समिति सम के प्रधान तनसिंह सोढ़ा, जैसलमेर प्रधान जनकसिंह भाटी, सरपंच सत्तो गजेन्द्रसिंह, सरपंच फलेड़ी तथा मालमसिंह के साथ ही संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। जिला कलक्टर डॉ. सिंह ने कृषि बजट से संबंधित सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि बजट में जो भी घोषणाएं की गई है उनका समय पर क्रियान्वयन कर लक्ष्यों की पूर्ति करे ताकि इस बजट से किसानों को पूरा लाभ मिले। उन्होंने कहा कि कृषि के साथ ही उद्यानिकी, सहकारिता, विद्युत, पशुपालन से सम्बन्धित जो भी घोषणाएं की गई है, उससे किसानों को पूरा लाभ मिलेगा। उन्होंने कृषि अधिकारियों के साथ ही अन्य अधिकारियों को निर्देश दिए कि बजट में किसानों के हित के लिए जिन योजनाओं की घोषणा की गई है उसकी प्रभावी मोनिटरिंग करते हुए इसकी पालना सुनिश्चित कराने में किसी प्रकार की कमी नहीं रखे।
कार्यशाला में मुख्य कार्यकारी अधिकारी टी शुभमंगला ने जिले के जन प्रतिनिधियो से आग्रह किया कि कृषि बजट में राज्य सरकार की ओर से की गई घोषणाओं का अधिकाधिक प्रसार-प्रचार कर आम जन को जानकारी उपलब्ध कराएं एवं विभागीय योजनाओं में कृषकों को अधिकाधिक लाभान्वित करें। कार्यशाला के दौरान सम समिति के प्रधान तनसिंह सोढ़ा ने पशु बाहुल्य जिले को देखते हुए यहां पर चारागाह विकास में सेवण घास का उत्पादन करने के लिए किसानों को बीज उपलब्ध कराने एवं चारागाह क्षेत्र विकसित करने पर बल दिया। इसके साथ ही उन्होंने नहरी क्षेत्र के साथ ही नलकूप क्षेत्रों में फॉर्म पोंड के लक्ष्यों को बढ़ाने, खरीफ फसल के लिए बरसात से पूर्व बीज का वितरण कराने की सलाह दी। जिले के प्रभारी अधिकारी संयुक्त निदेशक उद्यान देवेन्द्र चौधरी ने पॉवर पॉईन्ट प्रजेन्टेशन के माध्यम से राज्य स्तर से कृषि बजट घोषणा वर्ष 2022-23 के मिशन के बारे में विस्तार से प्रस्तुति दी। कार्यशाला में उपनिदेशक कृषि विण्द्ध राधेश्याम नारवाल ने सभी अधिकारियों जन प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए राज्य सरकार की ओर से प्रस्तुत कृषि बजट में राज्य स्तर एवं जिला स्तर पर विभिन्न सम्बधित विभागों की ओर से मिशन मोड पर किए जाने वाले कार्यों व कृषि विभाग व अन्य विभागों की ओर से विभिन्न योजनाओं में जिले के लिए किए जाने वाले कार्यों भौतिक व वित्तीय लक्ष्यों पर विस्तृत जानकारी दी गर्ई। कार्यशाला में सहायक निदेशक उद्यान जयदीप दोगने की ओर से कृषि बजट मे जिले में उद्यानिकी अंतर्गत फल बगीचा स्थापना, सूक्ष्म सिंचाई में फव्वारा मिनि फव्वारा मे अनुदान बढाये जानेए राष्ट्रीय बागवानी मिशन में किए जाने वाले जल संरक्षण के कार्यो से बागवानी, खजूर की खेती, पौधों की उपलब्धता आदि को लेकर विस्तृत जानकारी कार्यशाला मे प्रदान की गई।
इन्होंने रखे विचार
पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डॉ. वासुदेव गर्ग की ओर से बजट घोषणा में पशुधन विकास को लेकर किए जाने वाले कार्यों, नवीन पशु चिकित्सा केन्द्रों की स्वीकृति पर जानकारी दी गई। कार्यशाला में मंडी सचिव राकेश सिघारिया की ओर से गौण मंडी प्रांगण चांधन में बजट घोषणा अनुसार आधारभुत सुविधाए व कार्यालय भवन के लिए प्रस्ताव भिजवाए जाने की जानकारी प्रदान की गई। कार्याशाला मे सम प्रधान तनेसिंह सोढा द्वारा कृषि के क्षेत्र मे किये जा रहे कार्यो के साथ-साथ पौधारोपण करनेए सेवन घास का संरक्षण कर आगामी सीजन मे नरेगा या पचंायतीराज विभाग के माध्यम से सेवन का क्षेत्र विस्तार का सुझाव दिया। फतेहगढ़ प्रधान जनकसिंह की ओर से विभाग वितरण किए जा रहे बीज मिनिकिटस जैव उर्वरक इत्यादि समय पर सीजन पूर्व व्यवस्था कर किसानों को वितरण कर लाभान्वित किए जाने का सुझाव दिया। कार्यशाला मे कृषि-उद्यान, पशुपालन, पंचायती राज, कृषि विपणन, सहकारिता, ऊर्जा विभाग के अधिकारियों के साथ सरंपचों ने भाग लिया।

जैसलमेर जिले के कृषकों को मिले कृषि बजट का पूरा लाभ
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
