किसानों का धरना व मांगे वाजिब लेकिन केंद्र सरकार मौन: शाले मोहम्मद
-किसान बिल वापिस नहीं लेने तक जारी रहेगा विरोध . हेमसिंह शेखावत

जैसलमेर. केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद ने कहा कि पिछले डेढ़ माह से किसान लगातार धरने पर है लेकिन केंद्र की सरकार चुप्पी साधे हुए है। किसान का परिवार दर.दर की ठोकरें खा रहा है, लेकिन केंद्र सरकार की कान में जूं तक नहीं रेंग रही है। मंत्री शाले मोहम्मद ने कांग्रेस सेवादल की किसान संघर्ष यात्रा के दौरान यह बात कही। जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में कांग्रेस सेवादल की किसान संघर्ष यात्रा के तहत बैठक का आयोजन किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि किसान अपने हक के लिए सड़कों पर उतरे है लेकिन केंद्र सरकार को कोई परवाह नहीं है। इस अवसर पर सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष हेमसिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार सदैव किसानों के हितों का ध्यान रख रही है और भविष्य में भी किसानों के हितों को ध्यान में रखकर फैसले लेगी। बैठक को संबोधित करते हुए सभापति हरिवल्लभ कल्ला ने कहा कि आज दिल्ली में पिछले डेढ़ माह से किसान धरने पर है लेकिन केंद्र सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के नए कानूनों से किसानों का कोई भला नहीं होने वाला लेकिन सरकार की हठधर्मिता जारी है। बैठक में पूर्व प्रधान अमरदीन फकीर ने कहा कि कृषि कानून का परिणाम बेहद चिंताजनक रहने वाला है। ऐसे में कांग्रेस किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर साथ निभाएगी। कांग्रेस जिलाध्यक्ष गोविंद भार्गव ने कहा कि प्रदेश सरकार ने किसानों के हित मे तीन कानून बनाए है, लेकिन तीनों कानून आगे नहीं भेजे जा रहे हैं। इस अवसर पूर्व प्रधान मूलाराम चौधरी, पूर्व सभापति अशोक तंवर, सेवादल यंग ब्रिगेड एवं जिला प्रभारी विकास कुमार व्यास, सेवादल जिलाध्यक्ष खट्टन खान ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम की शुरुआत वंदेमातरम गीत से हुई और समापन राष्ट्र गान से हुआ। इस अवसर पर पार्षद पवन सुदा, लीलाधर दैया, मेघराजसिंह, गोरधन भील के साथ पिराने फकीर, इलियास खान, आजम खान, आनंद देवड़ा, घनशयाम माली, महिला अध्यक्ष प्रेमलता, फिरदौश, मनोज कंवर, चोखाराम, पठान खान, मांजी खान, हारून, अरुण पुरोहित, विराट, बक्से खान, शिवरतन विश्नोई, विकास विश्नोई, मनोज विश्नोई, तालब खां, गिरीश व्यास, राजकुमार भाटिया, ब्रज छंगाणी, राधेश्याम कल्ला, जितेंद्र केवलिया सहित जिले के कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
अब पाइए अपने शहर ( Jaisalmer News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज