ट्रांसफार्मर से विद्युत आपूर्ति की शुरू
भैंसड़ा गांव के जीएसएस पर पॉवर ट्रांसफार्मर लगाने के बाद गुरुवार को क्षेत्रीय विधायक महंत प्रतापपुरी ने विधिवत पूजा-अर्चना के साथ ट्रांसफार्मर को शुरू कर विद्युत आपूर्ति सुचारु की। विधायक ने कहा कि किसानों को पूरी बिजली और सिंचाई के लिए पूरा पानी मिले, इसके लिए सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि किसानों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं हो, इसके लिए कार्य किया जा रहा है। उन्होंने केन्द्र व राज्य सरकार की ओर से किसानों के लिए संचालित योजनाओं की जानकारी दी। किसानों की समस्याओं को लेकर विधायक ने ऊर्जा मंत्री व प्रबंध निदेशक से मोबाइल पर बात की, साथ ही किसानों को भरोसा दिलाया कि उनकी समस्याओं का शीघ्र समाधान कर राहत पहुंचाई जाएगी। इस मौके पर डिस्कॉम के सहायक अभियंता धर्मेन्द्रकुमार मीणा, कोजराजसिंह राजगढ़, देवीसिंह भैंसड़ा, हेमसिंह ओला भी साथ थे।