scriptकिसानों को नहीं हो समस्या, सरकार प्रतिबद्ध : प्रतापपुरी | Patrika News
जैसलमेर

किसानों को नहीं हो समस्या, सरकार प्रतिबद्ध : प्रतापपुरी

पोकरण क्षेत्र के भैंसड़ा गांव में स्थित जीएसएस पर लगाए गए पॉवर ट्रांसफार्मर का गुरुवार को क्षेत्रीय विधायक महंत प्रतापपुरी की ओर से शुभारंभ किया गया।

जैसलमेरDec 05, 2024 / 08:27 pm

Deepak Vyas

jsm news
पोकरण क्षेत्र के भैंसड़ा गांव में स्थित जीएसएस पर लगाए गए पॉवर ट्रांसफार्मर का गुरुवार को क्षेत्रीय विधायक महंत प्रतापपुरी की ओर से शुभारंभ किया गया। गौरतलब है कि भैंसड़ा जीएसएस से जुड़े नलकूपों पर गत लंबे समय से विद्युत आपूर्ति व्यवस्था लडखड़़ाई हुई थी। इसके साथ ही पूरे वॉल्टेज के साथ बिजली नहीं मिलने से किसानों के मोटरपंप खराब हो रहे थे, वहीं सिंचाई नहीं होने से फसलों में नुकसान हो रहा था। इसको लेकर गत 26 से 28 नवंबर तक भाजपा नेताओं व किसानों की ओर से जीएसएस पर धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया गया। जिसके बाद केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत व क्षेत्रीय विधायक महंत प्रतापपुरी ने डिस्कॉम के अधिकारियों से बातचीत कर नया पॉवर ट्रांसफार्मर स्वीकृत करवाया। दो दिन पूर्व पॉवर ट्रांसफार्मर भैंसड़ा जीएसएस पर पहुंचा और कार्मिकों ने इसे जीएसएस पर स्थापित किया था।

ट्रांसफार्मर से विद्युत आपूर्ति की शुरू

भैंसड़ा गांव के जीएसएस पर पॉवर ट्रांसफार्मर लगाने के बाद गुरुवार को क्षेत्रीय विधायक महंत प्रतापपुरी ने विधिवत पूजा-अर्चना के साथ ट्रांसफार्मर को शुरू कर विद्युत आपूर्ति सुचारु की। विधायक ने कहा कि किसानों को पूरी बिजली और सिंचाई के लिए पूरा पानी मिले, इसके लिए सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि किसानों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं हो, इसके लिए कार्य किया जा रहा है। उन्होंने केन्द्र व राज्य सरकार की ओर से किसानों के लिए संचालित योजनाओं की जानकारी दी। किसानों की समस्याओं को लेकर विधायक ने ऊर्जा मंत्री व प्रबंध निदेशक से मोबाइल पर बात की, साथ ही किसानों को भरोसा दिलाया कि उनकी समस्याओं का शीघ्र समाधान कर राहत पहुंचाई जाएगी। इस मौके पर डिस्कॉम के सहायक अभियंता धर्मेन्द्रकुमार मीणा, कोजराजसिंह राजगढ़, देवीसिंह भैंसड़ा, हेमसिंह ओला भी साथ थे।

Hindi News / Jaisalmer / किसानों को नहीं हो समस्या, सरकार प्रतिबद्ध : प्रतापपुरी

ट्रेंडिंग वीडियो