पेयजल व्यवस्था भी चरमराई
किसानों ने बताया कि क्षेत्र में बिगड़ी विद्युत आपूर्ति व्यवस्था के कारण जलापूर्ति भी बाधित हो रही है। गांवों में पर्याप्त व नियमित पानी नहीं पहुंचने के कारण ग्रामीणों के साथ मवेशी का बेहाल हो रहा है। उन्होंने बताया कि गांवों में मवेशी पानी की तलाश में जंगलों में भटककर दम तोड़ रहे है। इसी प्रकार जल जीवन मिशन के तहत गांवों में हो रही जलापूर्ति के दौरान कई ग्रामीणों की ओर से पानी चोरी भी की जा रही है। ऐसे में जरुरतमंदों को योजना का लाभ नहीं मिल रहा है और परेशानी हो रही है। उन्होंने पेयजल व्यवस्था में सुधार करने की मांग की है।
घोटाले को करें उजागर
उन्होंने आरोप लगाया कि जिले में ग्राम सेवा सहकारी समितियों व क्रय विक्रय सहकारी समितियों में जमकर अनियमितताएं हुई है। उन्होंने फलसूंड क्षेत्र में कथित अनियमितताओं की जांच व कार्रवाई करने की मांग करते हुए जिले में समितियों के नवगठन के दौरान पारदर्शिता बनाए रखने और तहसील स्तर पर एक-एक खरीद केन्द्र शुरू कर मूंग व मूंगफली की तुलाई शुरू करवाने की मांग की है।