scriptकिसान संघ ने बिजली समस्या को लेकर जताया रोष | Patrika News
जैसलमेर

किसान संघ ने बिजली समस्या को लेकर जताया रोष

भारतीय किसान संघ से जुड़े किसानों ने विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर शुक्रवार को रोष जताते हुए उपखंड अधिकारी के नाम एक ज्ञापन तहसीलदार को सुपुर्द किया।

जैसलमेरDec 06, 2024 / 08:13 pm

Deepak Vyas

jsm news
भारतीय किसान संघ से जुड़े किसानों ने विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर शुक्रवार को रोष जताते हुए उपखंड अधिकारी के नाम एक ज्ञापन तहसीलदार को सुपुर्द किया। इसके साथ ही समस्याओं का समाधान नहीं होने पर आंदोलन की भी चेतावनी दी। संघ के पोकरण अध्यक्ष कैलाशसिंह भाटी लखासर, मंत्री सेवानिवृत तहसीलदार नगाराम, मीडिया प्रकोष्ठ प्रभारी खींवसिंह रावलोत, पार्षद भाटीलाल शर्मा, भोमराज माली, महेन्द्रसिंह ताड़ाना, मेहराजसिंह सहित किसानों के एक प्रतिनिधि मंडल ने शुक्रवार को तहसीलदार विश्वप्रकाश चारण से मुलाकात की। उन्होंने ज्ञापन सुपुर्द कर बताया कि पोकरण बड़ा सिंचित क्षेत्र है और सिंचाई फव्वारा पद्धति से की जाती है। उन्होंने बताया कि अभी बुआई का सीजन चल रहा है, जबकि वॉल्टेज समस्या चरम पर है। किसानों को पूरी बिजली नहीं मिल पा रही है और आपूर्ति के दौरान कटौती व आवाजाही से किसानों को परेशानी हो रही है। उन्होंने बताया कि पूरे वॉल्टेज के साथ विद्युत आपूर्ति नहीं होने के कारण विद्युत उपकरण व मोटरपंप जलकर खराब हो रहे है। वॉल्टेज की कमी के कारण सिंचाई नहीं हो पा रही है और फसलों में नुकसान हो रहा है। जिससे किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जबकि अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाने व विद्युत आपूर्ति सुचारु करने को लेकर कोई कवायद नहीं की जा रही है। उन्होंने विद्युत आपूर्ति व्यवस्था सुधारने व किसानों को राहत दिलाने की मांग की है। उन्होंने बताया कि यदि उनकी समस्याओं का शीघ्र समाधान नहीं होता है तो किसानों की ओर से धरना देकर विरोध प्रदर्शन करते हुए आंदोलन किया जाएगा।

पेयजल व्यवस्था भी चरमराई

किसानों ने बताया कि क्षेत्र में बिगड़ी विद्युत आपूर्ति व्यवस्था के कारण जलापूर्ति भी बाधित हो रही है। गांवों में पर्याप्त व नियमित पानी नहीं पहुंचने के कारण ग्रामीणों के साथ मवेशी का बेहाल हो रहा है। उन्होंने बताया कि गांवों में मवेशी पानी की तलाश में जंगलों में भटककर दम तोड़ रहे है। इसी प्रकार जल जीवन मिशन के तहत गांवों में हो रही जलापूर्ति के दौरान कई ग्रामीणों की ओर से पानी चोरी भी की जा रही है। ऐसे में जरुरतमंदों को योजना का लाभ नहीं मिल रहा है और परेशानी हो रही है। उन्होंने पेयजल व्यवस्था में सुधार करने की मांग की है।

घोटाले को करें उजागर

उन्होंने आरोप लगाया कि जिले में ग्राम सेवा सहकारी समितियों व क्रय विक्रय सहकारी समितियों में जमकर अनियमितताएं हुई है। उन्होंने फलसूंड क्षेत्र में कथित अनियमितताओं की जांच व कार्रवाई करने की मांग करते हुए जिले में समितियों के नवगठन के दौरान पारदर्शिता बनाए रखने और तहसील स्तर पर एक-एक खरीद केन्द्र शुरू कर मूंग व मूंगफली की तुलाई शुरू करवाने की मांग की है।

Hindi News / Jaisalmer / किसान संघ ने बिजली समस्या को लेकर जताया रोष

ट्रेंडिंग वीडियो