scriptफतेहगढ़ में दो गुटों में संघर्ष, आधा दर्जन घायल | Fatehgarh in two groups, half dozen injured | Patrika News

फतेहगढ़ में दो गुटों में संघर्ष, आधा दर्जन घायल

locationजैसलमेरPublished: Jun 23, 2017 07:40:00 am

Submitted by:

jitendra changani

-पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में पहुंचा पुलिस बल

jaisalmer fatehgar

jaisalmer fatehgar

जैसलमेर. जैसलमेर जिले के फतेहगढ़ उपखंड मुख्यालय पर गुरुवार सुबह दो गुटों में हुई झड़प में आधा दर्जन लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि गुरुवार सुबह कस्बे में एक दुकान के बाहर केबिन लगाने की बात को लेकर दो पक्षों में अनबन हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि उनके बीच पत्थरबाजी व लाठियां चलनी शुरू हो गई। वारदात में करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए। देखते ही देखते पूरा फतेहगढ़ बंद हो गया। घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए जैसलमेर से जिला कलक्टर और पुलिस अधीक्षक पूरे प्रशासनिक और पुलिस अमले के साथ फतेहगढ़ पहुंच गए। इस दौरान पूरा कस्बा पुलिस छावनी में तब्दील होता नजर आया। इस दौरान बड़ी संख्या में बस स्टैण्ड पर भीड़ जमा हो गई। इस दौरान व्यापारियों ने दुकानें बंद कर ली और बाजार भी बंद हो गए। पुलिस ने स्थिति पर काबू पाया। गुरुवार को देर शाम तक स्थिति शांतिपूर्ण बनी हुई थी और करीब सौ पुलिसकर्मियों का जाब्ता ऐहतियात के तौर पर वहां तैनात था। 
दुकान में तोडफ़ोड़ का आरोप

पुलिस के अनुसार जसवंतसिंह राजपुरोहित ने सांगड़ थाना में रिपोर्ट पेश कर बताया कि, फतेहगढ़ बाजार में उसकी दुकान के बाहर कब्जा करने की कोशिश करने पर उसने जब आपत्ति जताई तो सुबह करीब 8 बजे हैदर खां, दादन खां, पूर्व सरपंच चंगेज खां, इस्माइल खां, सोढ़े खां आदि पहुंचे और धमकाते हुए मारपीट की। उसने यह भी आरोप लगाया कि आरोपितों ने उसके दुकान के गल्ले से रुपए निकाल लिए और बीच बचाव करने पर बींजराजसिंह, जगदीश आदि के साथ मारपीट की। जसवंत ने बताया कि उन लोगों ने पथराव भी किया। दूसरी ओर इस्माइल खां ने पेश रिपोर्ट में बताया कि उसका भाई हैदर का ठेला रोड के पास बने नाले के पास लगाया हुआ था। जोगराजसिंह, स्वरूपसिंह, उत्तमसिंह, जसवंतसिंह, बीरमसिंह, कानसिंह, बींजराजसिंह राजपुरोहित आदि ने उसके भाई के ठेले पर रखे सामान को फेंकना शुरू कर दिया और सामान घर ले जाने लगे। विरोध करने पर आरोपित घरों से लाठियां व तलवारें लेकर आए और हमला बोल दिया। उन्होंने रिपोर्ट में ठेले पर रखे सामान व गल्ले में रखे पैसे ले जाने की भी शिकायत की। पुलिस ने पेश की गई दोनों रिपोर्टों के आधार पर अनुसंधान शुरू कर दिया है। 
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो