scriptFather-son with army dress and other items, 4 documents including a mi | सेना की ड्रेस व अन्य सामान के साथ पिता-पुत्र, एक नाबालिग सहित 4 दस्तयाब | Patrika News

सेना की ड्रेस व अन्य सामान के साथ पिता-पुत्र, एक नाबालिग सहित 4 दस्तयाब

locationजैसलमेरPublished: Oct 08, 2023 08:05:12 pm

Submitted by:

Deepak Vyas

- 98 ड्रेस, 46 टी-शर्ट सहित अन्य सामान व एक कार की जब्त, होगी जेआइसी

सेना की ड्रेस व अन्य सामान के साथ पिता-पुत्र, एक नाबालिग सहित 4 दस्तयाब
सेना की ड्रेस व अन्य सामान के साथ पिता-पुत्र, एक नाबालिग सहित 4 दस्तयाब

पोकरण/नाचना. सीमावर्ती व प्रतिबंधित क्षेत्र नाचना में अन्य जिले से बिना किसी अनुमति के आने एवं सेना के कपड़े, टी-शर्ट, बैल्ट, जूते आदि सामान बेचने पर मिलिट्री इंटेलीजेंस पोकरण की टीम ने पिता-पुत्र व एक नाबालिग सहित 4 जनों को दस्तयाब कर सामान जब्त किया है। पूछताछ के बाद टीम ने चारों जनों को नाचना पुलिस को सुपुर्द किया। गौरतलब है कि सीमावर्ती क्षेत्र में नाचना, मोहनगढ़, नोख सहित कई पुलिस थानाक्षेत्र प्रतिबंधित है। यहां अन्य थानाक्षेत्र व जिले से आने पर उपखंड अधिकारी से अनुमति लेनी होती है। शनिवार को कुछ लोग नाचना के सैन्य क्षेत्र के आसपास घूम रहे थे और उनके पास सेना के कपड़े व अन्य सामान था। जिसे वे बेचने के लिए यहां आए थे। शनिवार की शाम मुखबीर से सूचना मिलने पर मिलिट्री इंटेलीजेंस पोकरण की टीम नाचना पहुंची। टीम ने 4 जनों को दस्तयाब कर उनके पास से बड़ी मात्रा में सामान व एक कार जब्त की है।
आर्मी ड्रेस, जूते, बैल्ट आदि सामान किया जब्त
पोकरण से आई मिलिट्री इंटेलीजेंस की टीम ने श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ तहसील के सोमासर निवासी राजाराम पुत्र मोतीराम, गगन पुत्र राजाराम, सूरतगढ़ तहसील के कल्याणभूमि निवासी अमीन पुत्र जमालदीन व एक नाबालिग को दस्तयाब किया। टीम ने राजाराम व गगन के कब्जे से 83 आर्मी न्यू पैटर्न ड्रेस, 46 टी-शर्ट, 57 न्यू पैटर्न बैल्ट, 4 शेविंग किट, 12 मोजे, 18 पटका माउथ, 1 कॉम्बेट शूज, 5 कॉम्बेट कैप व एक कार जब्त की है। इसी प्रकार अमीन व एक नाबालिग के कब्जे से 8 आर्मी न्यू पैटर्न कारगिल चैक ड्रेस, 7 न्यू पैटर्न नेहर ड्रेस, 18 मोजे व 25 बैल्ट जब्त किए है।
पूछताछ के बाद पुलिस को सौंपा
मिलिट्री इंटेलीजेंस की टीम ने चारों जनों से पूछताछ की। इसके बाद पुलिस को सुपुर्द कर दिया। नाचना थानाधिकारी अजीतसिंह चंपावत ने बताया कि चारों जनों से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के बाद उन्हें संयुक्त जांच कमेटी जेआइसी जैसलमेर को सुपुर्द कर दिया जाएगा।
प्रतिबंधित क्षेत्र में आने पर मनाही
नाचना, मोहनगढ़, नोख सहित सीमावर्ती क्षेत्र को प्रतिबंधित थानाक्षेत्र घोषित किया हुआ है। यहां अन्य थानाक्षेत्र व जिले के निवासी के यहां आने पर प्रतिबंध लगा हुआ है। यदि कोई कार्य से यहां आना होता है तो पहले उपखंड अधिकारी व उपखंड मजिस्ट्रेट से इजाजत लेनी होती है। ऐसे में श्रीगंगानगर जिले से 4 जनों के सीमावर्ती व प्रतिबंधित क्षेत्र में आने और सेना कपड़े व अन्य सामान बेचने की फिराक में पूरा दिन नाचना में घूमने के बावजूद किसी ने ध्यान नहीं दिया। मुखबीर की सूचना के बाद मिलिट्री इंटेलीजेंंस ने कार्रवाई कर उन्हें दस्तयाब किया।
पत्रिका की खबर का असर
सरहदी जिले में खुलेआम दुकानों पर सेना की ड्रेस व अन्य सामान मिल रहा है। इसके अलावा कई लोग गांवों व सैन्य क्षेत्रों में घूमकर भी सामान बेच रहे है। नियमों के अनुसार सैन्य सामान बाजार में नहीं बेचा जाता है। आर्मी के अधिकृत डिपो व कैंटीन में ही ड्रेस, कपड़े व अन्य सामान मिलता है। जिसको लेकर राजस्थान पत्रिका के गत 25 जुलाई के अंक में 'नियम-कायदे तो हैं, पालना कौन करवाए?Ó शीर्षक से प्रमुखता से समाचार प्रकाशित किया गया था। खबर के बाद सुरक्षा एजेंसियां क्षेत्र में लगातार सक्रीय है और ऐसे मामलों पर नजर रखी जा रही है। शनिवार की शाम नाचना में पोकरण की मिलिट्री इंटेलीजेंस की टीम ने कार्रवाई कर सेना की डे्रस व अन्य सामान बेचने पर 4 जनों को दस्तयाब किया।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.