scriptपुरानी लाइनों में आया फॉल्ट, टूट रही है तारें | Fault in old lines, wires are breaking | Patrika News

पुरानी लाइनों में आया फॉल्ट, टूट रही है तारें

locationजैसलमेरPublished: Dec 02, 2020 12:07:29 pm

Submitted by:

Deepak Vyas

– नई लाइनें नहीं लगाने से हादसे की बनी है आशंका

पुरानी लाइनों में आया फॉल्ट, टूट रही है तारें

पुरानी लाइनों में आया फॉल्ट, टूट रही है तारें

पोकरण. क्षेत्र के मसूरिया जीएसएस से जुड़ी मसूरिया बैड फीडर की विद्युत लाइनें जगह-जगह से टूट जाने के कारण किसानों को विद्युत आपूर्ति में आए दिन परेशानी हो रही है तथा आए दिन तारों के टूटने से हादसे का खतरा भी बना हुआ है। राजमथाई के पूर्व सरपंच कानसिंह राठौड़ ने बताया कि डिस्कॉम की ओर से करीब 35 वर्ष मसूरिया बैक फीडर नाम से राजमथाई गांव से पांच किमी विद्युत लाइन लगाई गई थी। इस फीडर पर पूर्व में गांव के घरेलू कनेक्शन ही हुआ करते थे, लेकिन गत 20-25 वर्षों में यहां 60-65 नलकूप भी हो गए। ऐसे में इस विद्युत लाइन पर विद्युत भार भी बढ़ गया है। जिससे आए दिन विद्युत लाइनें फॉल्ट हो रही है। डिस्कॉम के अधिकारियों की ओर से इस लाइन को बदलने की बजाय जगह-जगह जोइंट लगाकर मरम्मत कर दी जाती है। अधिकांश विद्युत पोलों के बीच तारें ढीली हो जाने के कारण नीचे लटक रही है। जिससे कभी किसी बड़े हादसे से भी इनकार नहीं किया जा सकता। किसानों की ओर से कई बार इस विद्युत लाइन को बदलने की मांग की गई, लेकिन अधिकारियों की ओर से नई विद्युत लाइन लगाने के लिए मात्र आश्वासन ही दिए जा रहे है। तारें पुरानी व टूटी होने के कारण आए दिन फॉल्ट आ जाते है। जिसका खामियाजा नलकूपधारी किसानों को भुगतना पड़ रहा है।
बदली जाएगी लाइनें
लाइनें पुरानी होने के कारण जगह-जगह टूट रही है। शीघ्र ही इन लाइनों को बदलने व नई लाइनें लगाने का कार्य किया जाएगा।
रमेश बारूपाल, सहायक अभियंता डिस्कॉम, भणियाणा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो