script

लिफ्ट नहर की दीवारें हटाई, हादसे की आशंका

locationजैसलमेरPublished: Aug 23, 2019 06:43:56 pm

Submitted by:

Deepak Vyas

जोधपुर की लाइफलाइन राजीव गांधी लिफ्ट नहर विभागीय उदासीनता के कारण हादसे को निमंत्रण दे रही है। नोख के पास स्थित लिफ्ट नहर के पम्पिंग स्टेशन संख्या दो पर विभागीय उदासीनता के कारण यहां दोनों तरफ की दीवारें हटा दिए जाने के कारण किसी हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता।

Fear of accident from removed walls of Lift canal in jaisalmer

लिफ्ट नहर की दीवारें हटाई, हादसे की आशंका

जैसलमेर/नोख. जोधपुर की लाइफलाइन राजीव गांधी लिफ्ट नहर विभागीय उदासीनता के कारण हादसे को निमंत्रण दे रही है। नोख के पास स्थित लिफ्ट नहर के पम्पिंग स्टेशन संख्या दो पर विभागीय उदासीनता के कारण यहां दोनों तरफ की दीवारें हटा दिए जाने के कारण किसी हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता। गौरतलब है कि इन्दिरा गांधी नहर परियोजना के 1109 आरडी से जोधपुर सहित अन्य क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति के लिए नहर बनाई गई है। जिसके संचालन के लिए जगह-जगह पम्पिंग स्टेशन बने हुए है। पम्पिंग स्टेशन पर लिफ्ट नहर की सफाई के समय मशीनों से रेत व कचरा निकालने के दौरान इन दीवारों को तोड़ दिया गया था। उसके बाद अभी तक दीवारों का पुनर्निर्माण नहीं करवाया गया है। ऐसे में यहां किसी व्यक्ति या पशु के नहर में गिर जाने से कोई हादसा हो सकता है। बावजूद इसके अधिकारियों की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।

ट्रेंडिंग वीडियो