scriptसूखा प्रभावित क्षेत्रों की समस्याओं और आवश्यकता का लिया फीडबेक | Feedback taken of problems and need of drought affected areas | Patrika News

सूखा प्रभावित क्षेत्रों की समस्याओं और आवश्यकता का लिया फीडबेक

locationजैसलमेरPublished: Jan 21, 2021 06:28:03 pm

Submitted by:

Deepak Vyas

-अंतर मंत्रालयिक केंद्रीय अध्ययन दल ने की अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से चर्चा

सूखा प्रभावित क्षेत्रों की समस्याओं और आवश्यकता का लिया फीडबेक

सूखा प्रभावित क्षेत्रों की समस्याओं और आवश्यकता का लिया फीडबेक

जैसलमेर. जिले में सूखा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने आए अंतर मंत्रालयिक केंद्रीय अध्ययन दल ने बुधवार को जैसलमेर जिला कलेक्ट्री में जन प्रतिनिधियों और जिलास्तरीय अधिकारियों से चर्चा की तथा शूखे से प्रभावित क्षेत्रों की जानकारी ली।
जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने जिले की स्थिति के बारे में जानकारी दी और मरुस्थलीय जैसलमेर जिले में पानीए खेती बाड़ी तथा अभावों को देखते हुए विशेष मदद के प्रबंधों केंद्र सरकार के कृषक कल्याण मंत्रालय के निदेशक डॉ. सुभाषचंद्र एवं जल ऊर्जा मंत्रालय जल ऊर्जा विभाग के निदेशक एसडी शर्मा ने जैसलमेर की भौगोलिक स्थिति, सूखे प्रभावित क्षेत्र आदि की स्थिति के बारे में विस्तार से जनप्रतिनिधियों से फीडबैक लिया।
अंतर मंत्रालयिक भ्रमण दल की बैठक में जैसलमेर विधायक रूपाराम, जिला प्रमुख प्रतापसिंह, सम प्रधान तनेसिंह सोढ़ा, फतेहगढ़ प्रधान जनकसिंह भाटी, जिला कलेक्टर आशीष मोदी, अतिरिक्त जिला कलेक्टर हरीसिंह मीणा, उपखंड मजिस्ट्रेट जैसलमेर शिवपाल, उपखंड मजिस्ट्रेट पोकरण राजेश विश्नोई, तहसीलदार जैसलमेर पुष्पेन्द्र पांचलए तहसीलदार फतेहगढ़ अशोक मेघवाल, तहसीलदार भणियाणा चंदन पंवार, संयुक्त निदेशक पशुपालन डॉ. विनोद कालरा, उप रजिस्ट्रार सहकारिता सुजानाराम, विकास अधिकारी जैसलमेर हीरालाल कलवी, विकास अधिकारी सम सुखराम विश्नोई, सहायक निदेशक कृषि ओमप्रकाश, उपनिदेशक कृषि राधेश्याम नारवाल, उपनिदेशक कृषि बाड़मेर वीएस सोलंकी एवं प्रोग्रामर मनोज विश्नोई उपस्थित थे।
विधायक रूपाराम ने जिले को विशेष सूखा व अभाव वाला बताया और कहा कि पानी, फसल आदि के साथ घास, पशुओं के लिए पानी की व्यवस्था आदि को सामने रखकर आपदा का आकलन मूल्यांकन करने की जरूरत पर जोर दिया और कहा कि जैसलमेर जैसे विस्तृत भू भाग वाले जिले की विषम परिस्थितियों को देखते हुए आपदा राहत में भरपूर मदद मिलनी चाहिए। इसके लिए आकलन के मापदंडों में संशोधन किया जाना जरूरी है। केंद्रीय दल के अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि जिले की विशेष परिस्थितियों पर विचार किया जाएगा
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो