script592 किमी लंबी 120 सड़कों के लिए 62 करोड़ रुपए की वित्तीय स्वीकृति | Financial approval of Rs 62 crore for 592 km long 120 roads | Patrika News

592 किमी लंबी 120 सड़कों के लिए 62 करोड़ रुपए की वित्तीय स्वीकृति

locationजैसलमेरPublished: Jan 20, 2021 08:26:30 pm

Submitted by:

Deepak Vyas

जैसलमेर. संसदीय क्षेत्र बाड़मेर जैसलमेर के विभिन्न इलाकों में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 592 किलोमीटर लंबी 120 सड़कों के लिए 62 करोड़ रुपए वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी गई है।

592 किमी लंबी 120 सड़कों के लिए 62 करोड़ रुपए की वित्तीय स्वीकृति

592 किमी लंबी 120 सड़कों के लिए 62 करोड़ रुपए की वित्तीय स्वीकृति

जैसलमेर. संसदीय क्षेत्र बाड़मेर जैसलमेर के विभिन्न इलाकों में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 592 किलोमीटर लंबी 120 सड़कों के लिए 62 करोड़ रुपए वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी गई है।
केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने इसके लिए ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि इन सड़कों के निर्माण से ग्रामीण क्षेत्रों में परिवहन की दृष्टि से सुविधा एवं सुगमता होगी।
केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि देश भर में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत गांव-ढाणियों को सड़क मार्ग से जोडऩे का प्रयास किया जा रहा है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत संसदीय क्षेत्र बाड़मेर जैसलमेर में स्वीकृत इन सड़कों का निर्माण होने से सीमावर्ती क्षेत्र के आमजन को सुविधा मिल सकेगी। इससे पर्यटन और रोजगार को भी बढ़ावा मिलेगा। केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का आभार जताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना द्वारा सड़कों की सुविधा से वंचित गांव ढाणियों को सड़क मार्ग से जोडऩे का लाभ ग्रामीणों को मिलेगाण् इससे सड़कों से वंचित गांवों और ढाणियों में भी त्वरित परिवहन सुविधाएं मुहैया हो सकेगी।
केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत संसदीय क्षेत्र बाड़मेर जैसलमेर में स्वीकृत की गई 592 किलोमीटर लंबी और 62 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली सड़कों के लिए केंद्र और राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया है। कैलाश चौधरी ने कहा कि इससे गांवों के छोटे किसान शहरों से सीधे जुड़ सकेंगे और अपनी फसल बेच पाएंगे। इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों की कमी से लोगों को आवाजाही में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में अब प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क के बनने से लोगों को आवागमन में भी सुविधा होगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो