scriptशॉर्ट सर्किट से लगी आग, हुआ नुकसान | Fire caused by short circuit, damage caused | Patrika News

शॉर्ट सर्किट से लगी आग, हुआ नुकसान

locationजैसलमेरPublished: Jul 20, 2021 07:22:19 pm

Submitted by:

Deepak Vyas

शॉर्ट सर्किट से लगी आग, हुआ नुकसान

शॉर्ट सर्किट से लगी आग, हुआ नुकसान

शॉर्ट सर्किट से लगी आग, हुआ नुकसान

पोकरण. फतेहगढ़ गांव में बस स्टैंड पर मुख्य बाजार में स्थित एक मेडिकल स्टोर में सोमवार को शॉर्ट सर्किट के कारण अचानक लगी आग से हजारों रुपए का नुकसान हो गया। फतेहगढ़ गांव के मुख्य बाजार में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 68 के किनारे मेडिकल की दुकानें स्थित है। एक मेडिकल की दुकान में सोमवार को अचानक शॉर्ट सर्किट हो गया तथा दुकान में आग लग गई। देखते ही देखते सामान धूं-धूं कर जलने लगा। आग लगने के दौरान दुकान बंद थी। शटर के नीचे से धुंआ निकलने व आग की जानकारी मिलने पर पड़ौसियों ने तत्काल ताले तोड़कर शटर खोला तथा आग बुझाने का प्रयास किया। दुकान में दवाइयां, कार्टन आदि रखे होने के कारण आग ने विकराल रूप ले लिया। मौके पर बड़ी संख्या में एकत्रित हुए ग्रामीणों ने करीब दो-तीन घंटे की मशक्कत कर पानी डालकर आग पर काबू किया। आग से दुकान में रखी दवाइयां, फर्नीचर, विद्युत उपकरण व अन्य हजारों रुपए का सामान जलकर नष्ट हो गया। गौरतलब है कि फतेहगढ़ उपखंड मुख्यालय होने के बावजूद यहां दमकल की कोई व्यवस्था नहीं है। जिसके कारण आए दिन गांव सहित आसपास क्षेत्र में होने वाली आग की घटनाओं के दौरान उस पर काबू करने में खासी मशक्कत करनी पड़ती है। बड़ी घटना होने पर जैसलमेर अथवा अन्य जगह से दमकल के पहुंचने में काफी समय लग जाता है। जिससे खासा नुकसान होता है। बावजूद इसके जिम्मेदारोंं व जनप्रतिनिधियों की ओर से यहां दमकल की व्यवस्था को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो