चांधन के बाजार में खड़े युवक पर फायरिंग, निशाना चूका, मचा हडक़म्प
-समूचा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरें में कैद
- पुरानी रंजिश का बताया जा रहा मामला, आरोपी मौके से फरार
जैसलमेर
Published: June 17, 2022 10:27:55 pm
जैसलमेर/लाठी. जिले के चांधन क्षेत्र में शुक्रवार शाम पांच बजे युवक पर फायरिंग करने के मामले से अफरा-तफरी मच गई। गनीमत रही कि निशाना चूकने से युवक की जान बच गई, वहीं मौके से आरोपी फरार हो गया। देर रात तक पुलिस मौके पर थी और मामले की जांच की जा रही थी। यह समूचा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। मामला सदर थाना क्षेत्र का है। चांधन कस्बे के मुख्य बाजार में शुक्रवार शाम को दिन-दहाड़े पुरानी रंजिश को लेकर कुछ लोगों ने बाजार में खड़े एक युवक पर फायर कर दिया। युवक बाल-बाल बच गया। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।अचानक मुख्य बाजार हुई फायरिंग से कस्बे में हडकप सा मच गया।सूचना मिलने के बाद सदर पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मौका न करने के बाद आगे की कार्रवाई शुरू की। फायरिंग की यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गेनाराम पुत्र अर्जुनराम भील निवासी भैरवा शुक्रवार शाम को अपने गांव से चांधन बैंक से संबंधित कार्य के लिए आया था। इस दौरान दो मोटरसाइकिलों पर सवार 4 से 5 युवक आए। आरोपियों ने आते ही गेनाराम को पकड़ कर झपटा- झपटी करने लगे। इस दौरान गेनाराम किसी तरह खुद को छुड़ाकर भागने लगा। इस दौरान आरोपियों ने गेनाराम का पीछा कर फायरिंग करनी शुरू कर दी। आरोपियों के हाथों में पिस्टल थी। गनीमत रही कि गेनाराम ने किसी तरह गली में भागकर अपनी जान बचाई।
मची दहशत
गोलियों की आवाज सुनते ही क्षेत्र में दहशत मच गई। आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। फायरिंग की यह पूरी वारदात वहां एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सूचना मिलने पर चांधन चौकी पुलिस व सदर थाना मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। देर रात तक पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई थी और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे थे। बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों में कुछ समय पहले भी झड़प हुई थी। इसी रंजिश को लेकर आरोपियों ने फिर गेनाराम पर हमला किया। गोली चलाने वाले आरोपी का नाम लतीफ बताया जा रहा है।

चांधन के बाजार में खड़े युवक पर फायरिंग, निशाना चूका, मचा हडक़म्प,चांधन के बाजार में खड़े युवक पर फायरिंग, निशाना चूका, मचा हडक़म्प
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
