scriptपहले किया बेघर, फिर 4 किमी दूर ले जाकर छोड़ा | First made homeless, then left after taking 4 km away | Patrika News

पहले किया बेघर, फिर 4 किमी दूर ले जाकर छोड़ा

locationजैसलमेरPublished: Oct 23, 2021 08:55:54 pm

Submitted by:

Deepak Vyas

– आसमान तले बैठे पीडि़त परिवार ने लगाई पुलिस से गुहार, 25 जनों के विरुद्ध मामला दर्ज- 10 जनों को किया गिरफ्तार

पहले किया बेघर, फिर 4 किमी दूर ले जाकर छोड़ा

पहले किया बेघर, फिर 4 किमी दूर ले जाकर छोड़ा


पोकरण. सांकड़ा थानांतर्गत गुड्डी गांव में बैठे एक परिवार को करीब दो दर्जन लोगों की ओर से पहले बेघर करने तथा सामान के साथ चार किमी दूर ले जाकर मारपीट कर खुले में छोड़ देने की घटना सामने आई है। जिसको लेकर पुलिस में मामला भी दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार पोकरण के थाट हाल नई गुड्डी निवासी रमजानखां पुत्र पुनुखां अपने परिवारजनों के साथ निवास करता है तथा एक पक्ष से उसका भूमि को लेकर विवाद चल रहा है। गुरुवार की देर रात करीब साढ़े 12 बजे करीब दो दर्जन लोग उसके घर आए तथा पूरे परिवार के सदस्यों को गाडिय़ों में ट्रैक्टर व पिकअप में घर के सामान डाल दिया। आरोपियों ने करीब चार किमी दूर ले जाकर खुले आसमान के तले परिवार को छोड़ दिया तथा उनके साथ मारपीट भी की। इस घटना को लेकर शुक्रवार को पुलिस में मामला दर्ज किया गया है।
मामला करवाया दर्ज
पुलिस के अनुसार रमजानखां ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसका खेत खसरा संख्या 365/15 में 50 बीघा स्थित है। उसके पिता का नाम रिकॉर्ड में गलत दर्ज हो जाने के कारण उसका मामला राजस्व न्यायालय जोधपुर में विचाराधीन है। जिस पर उसके पड़ौसी कुर्बान, सिकंदर, सईदखां ने अपने नाम से रजिस्ट्री करवा दी तथा 18 अक्टूबर को उन्हें मारने की धमकियां दी। जिस पर उसने 19 अक्टूबर को पुलिस में रिपोर्ट दी गई। हेड कांस्टेबल फतेहसिंह ने मौका मुआयना कर वीडियोग्राफी भी की। गुरुवार की रात करीब साढ़े 12 बजे एक पिकअप व ट्रैक्टर में सवार होकर एकराय होकर लाठी, कुल्हाड़ी व चाकू लेकर तथा अन्य हथियारों से लैस होकर करीमखां पुत्र शेरखां, वहीदखां, सईदखां, उभेदखां, कासमखां, सिकंदर, उमर, सुराबखां, हकीमखां, रईसखां, हदीशखां, चनेसरखां, हैदरखां, अनवरखां, कुर्बानखां, अब्बासखां, सत्तारखां, रोजेखां, बिलालखां, कासमखां, मसूरखां, बिलालखां, मीरखां, मेराबखां, दीदारखां सहित दो दर्जन से अधिक लोग आए। आरोपियों ने घर में सो रहे उसके परिवारजनों को उठाकर बाहर लेकर गए तथा उनके मोबाइल छीन लेकर ले लिए। उसके व उसके पुत्र के पर्स में रखे कुल 25 हजार रुपए भी ले लिए। आरोपियों ने उनके साथ मारपीट की तथा घर में रखे आभुषण भी ले गए। उनके पशुओं को भी भगा दिया। इसके बाद आरोपियों ने बंदूक की नोक पर परिवार के सभी सदस्यों को गाडिय़ों में बिठाया व कुछ सामान को भी गाड़ी में रखवा दिया। इसके बाद गुड्डी गांव के तालाब के पास छोड़ दिया। आरोपियों ने कानूनी कार्रवाई करने पर जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
10 जनों को किया गिरफ्तार
सांकड़ा के थानाधिकारी आदेशकुमार यादव ने बताया कि पीडि़त की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि फिलहाल 10 आरोपियों को शांतिभंग करने पर गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि नई गुड्डी निवासी चनेशरखां पुत्र मेहरदीन, मेहबूबखां पुत्र बुरानखां, कासमखां पुत्र बिलालखां, मतलबखां पुत्र सुबेदारखां, करीमखां पुत्र शेरखां, सुबेदारखां पुत्र जादमखां, बिलालखां पुत्र मेहरदीनखां, कुरबानखां पुत्र चनेसरखां, सईदखां पुत्र करीमखां व मोहम्मद कासम पुत्र शेरखां को गिरफ्तार किया गया है। जिन्हें शनिवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो