scriptforest dipartment nursuris inspectio n in jaisalmer | अतिरिक्त सचिव ने किया डाबला नर्सरी का अवलोकन, कहा- शुरू करें पौधरोपण कार्य | Patrika News

अतिरिक्त सचिव ने किया डाबला नर्सरी का अवलोकन, कहा- शुरू करें पौधरोपण कार्य

locationजैसलमेरPublished: Jul 10, 2023 08:40:01 pm

Submitted by:

Deepak Vyas

-वन विभाग की नर्सरियों में 4 लाख 50 हजार से अधिक पौधे तैयार

अतिरिक्त सचिव ने किया डाबला नर्सरी का अवलोकन, कहा- शुरू करें पौधरोपण कार्य
अतिरिक्त सचिव ने किया डाबला नर्सरी का अवलोकन, कहा- शुरू करें पौधरोपण कार्य

जैसलमेर. वन विभाग की ओर से वन क्षेत्र से बाहर पौधारोपण के लिए जिले भर में 12 नर्सरियों में 4 लाख 50 हजार से अधिक पौधे तैयार किए गए है। जिला प्रभारी आकांक्षी जिला एवं अतिरिक्त सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण रोलीसिंह ने वन विभाग की डाबला नर्सरी में तैयार पौधों का अवलोकन किया एवं विभिन्न प्रजातियों के तैयार किए गए पौधों को देखा। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे वर्षा ऋतु में इन पौधों को समय पर वितरित कर पौधारोपण प्रारंभ कराएं। निरीक्षण के दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी रणवीरसिंह, उपवन संरक्षक आशुतोष ओझा, विकास अधिकारी जितेन्द्र सान्दु भी साथ थे। उप वन संरक्षक आशुतोष ओझा के निर्देशन में क्षेत्रीय वन अधिकारी रेंजर महेन्द्र जोशी के मार्गदर्शन मेंं डाबला नर्सरी में नीम, केशिया, श्यामा, शीशम, रोहिड़ा, अमलतास, गुलमोहर, कुमट, बेर, खेजड़ी, बोगनवेल, कनेर आदि के पौधे तैयार किए गए हैं। उपवन संरक्षक ओझा ने बताया कि डीडीपी की गजरूप सागर, डाबला, लाठी व पोकरण नर्सरी के साथ ही इगानप स्टेज द्वितीय की नर्सरीयों में पौधे तैयार किए गए है। उन्होंने बताया कि 4 लाख 50 हजार पौधों में से 1 लाख पौधे पंचायत समितियों, 50 हजार पौधे नगरीय निकायों को सरकारी भूमि पर पौधारोपण के लिए उपलब्ध कराए जाएंगे। शेष रहे पौधे व्यक्तिगत लाभार्थीयों को निर्धारित दर पर वितरित किए जाएंगे।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.