script

कोटा के चीता की हालत नाजुक, प्रार्थना जारी

locationजैसलमेरPublished: Feb 16, 2017 10:46:00 pm

Submitted by:

shailendra tiwari

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान अस्पताल में भर्ती हैं चीता, सांसद ओम बिरला पहुंचे अस्पताल, डॉक्टरों से ली जानकारी

कोटा. कश्मीर की घाटी में आतंकवादियों से हुई मुठभेड़ में गंभीर घायल सीआरपीएफ कमांडेंट चेतन चीता की हालत नाजुक बनी हुई है। उनका नई दिल्ली स्थित एम्स में उपचार चल रहा है। ऑपरेशन भी हो चुका है। 
सांसद ओम बिरला ने गुरुवार को एम्स चिकित्सालय के ट्रोमा सेंटर पहुंचकर चिकित्सक दल से चीता के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। बिरला ने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री को भी पूरे मामले से अवगत कराया। 
सांसद ने पत्रिका से बातचीत में कहा, वीर सपूत के साथ हाड़ौती ही नहीं पूरे देश की दुआएं हैं, इसलिए वे जल्द स्वस्थ होंगे।

इधर, विधायक संदीप शर्मा खेड़ली फाटक स्थित चीता के आवास पर पहुंचे। उन्होंने फोन पर चेतन के पिता रामगोपाल चीता से सांसद बिरला की बात भी कराई। 
पिता ने सांसद से कहा, आप अस्पताल में डॉक्टरों से मिलकर स्वास्थ्य का समाचार लो। सेवानिवृत्त आरएएस रामगोपाल का कहना है कि उन्हें गर्व है कि उनके पुत्र ने आतंकियों को मार कर बहादुरी का काम किया है। 
देश में आतंकवाद बड़ी समस्या बनता जा रहा है। देश से सभी आतंकियों को खत्म कर देना चाहिए। वे बात करते-करते फफक पड़े और बोले अब कैसे भी बेटा जल्द स्वस्थ होकर घर आ जाए।
इच्छा है पर मिल नहीं पा रहे

एम्स में भर्ती बेटे से रामगोपाल और उनकी पत्नी मिलना चाहते हैं, लेकिन अभी डॉक्टरों ने किसी को भी चेतन से नहीं मिलने की सलाह दी है। 
एम्स में चेतन के साथ उनकी पत्नी, बहिन और जीजा साथ हैं। कमांडेंट चेतन के छोटे भाई प्रवीण ने बताया कि अस्पताल में मौजूद परिजनों ने उन्हें जानकारी दी है कि उनका ऑपरेशन हुआ है और शरीर के पार्ट सपोर्ट कर रहे हैं।
दिनभर प्रार्थना-दुआ का दौर

कमांडेंट चीता की सेहत जल्द ठीक होने की कामना को लेकर शहर में गुरुवार को प्रार्थना और दुआ का दौर जारी रहा। खेड़ली फाटक स्थित शिव में मंदिर में दिनभर लोगों ने चीता के जल्द स्वस्थ होने के लिए सामूहिक प्रार्थना की। 
इसके अलावा तलवंडी स्थित महाकाल मंदिर में महामृत्युंजय मंत्र का जाप किया जा रहा है। खेड़ली फाटक स्थित बालाजी मंदिर में लोगों ने हवन किया। 

इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष सत्यप्रकाश लोधा, खेड़ली व्यापार संघ अध्यक्ष हेमराज मेहरा, महामंत्री मनोज त्यागी,शांतिलाल सहित कई लोग मौजूद रहे। यहां लोगों ने भारत माता और चेतन चीता जिंदाबाद के नारे लगाए।
पिता रामगोपाल ने भी लोगों के साथ मंदिर में आराधना की। पूर्व मंत्री शांतिधारीवाल, कांग्रेस नेता जफर मोहम्मद और भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रहलाद पंवार ने चेतन के घर माता-पिता से मुलाकात की और कहा, चेतन की बहादुरी पर पूरे देश को नाज है।

ट्रेंडिंग वीडियो