scriptदलों का गठन, नियुक्त किए गए प्रभारी एवं सह-प्रभारी अधिकारी | Formation of parties, in-charge and co-incharge officers appointed | Patrika News

दलों का गठन, नियुक्त किए गए प्रभारी एवं सह-प्रभारी अधिकारी

locationजैसलमेरPublished: May 24, 2022 07:49:39 pm

Submitted by:

Deepak Vyas

दलों का गठन, नियुक्त किए गए प्रभारी एवं सह-प्रभारी अधिकारी

दलों का गठन, नियुक्त किए गए प्रभारी एवं सह-प्रभारी अधिकारी

दलों का गठन, नियुक्त किए गए प्रभारी एवं सह-प्रभारी अधिकारी

जैसलमेर. जैसलमेर व पोकरण शहरी क्षेत्र और 483 गांवों की जलापूर्ति का मुख्य स्रोत इंदिरा गांधी नहर है, जिसकी पंजाब तथा राजस्थान में मरम्मत के लिए इस साल 60 दिनों की नहरबंदी वर्तमान में लागू है।
जिला कलक्टर डॉ. प्रतिभासिंह ने बताया कि प्रस्तावित योजना के अनुसार नहर का पानी 20 मई को पंजाब से होकर 25 मई तक जैसलमेर पहुंचना था, लेकिन सरहिन्द फीडर के समीप मुख्य नहर टूट जाने के कारण इस नहर का पानी अब संभावित तौर पर 23 मई को छोड़ा जाना था, जिसके अनुसार अब यह पानी 25 मई के स्थान पर 30 मई तक जैसलमेर आने की सम्भावना है। जिला कलक्टर की ओर से जारी आदेशानुसार उपरोक्त परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए जिले में नहरबंदी के दौरान शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रवार जलापूर्ति व्यवस्था के बेहतरीन पर्यवेक्षण व सुचारू बनाए रखने के लिए 6 दलों का गठन किया गया है, जिसमें प्रभारी अधिकारी एवं सह प्रभारी अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। आदेशानुसार ग्रामीण क्षेत्र जैसलमेर उपखण्ड क्षेत्र के लिए उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर को प्रभारी अधिकारी एवं सहायक अभियंता उपखण्ड रामगढ़ एवं सहायक अभियंता उपखण्ड ग्रामीण जैसलमेर को सह प्रभारी अधिकारी लगाया गया है। इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्र फतेहगढ़ उपखण्ड के लिए उपखण्ड अधिकारी फतेहगढ़ को प्रभारी अधिकारी एवं सहायक अभियंता उपखण्ड सांगड़ तथा सहायक अभियंता उपखण्ड परियोजना जैसलमेर को सह प्रभारी अधिकरी नियुक्त किया गया है। आदेशानुसार इसी क्रम में जलापूर्ति व्यवस्था के लिए ग्रामीण क्षेत्र पोकरण उपखण्ड के लिए पोकरण उपखण्ड अधिकारी को प्रभारी अधिकारी एवं सहायक अभियंता उपखण्ड.प्रथम पोकरण व सहायक अभियंता उपखण्ड नाचना सह प्रभारी अधिकारी के रूप में रहेंगे।
इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्र भणियाणा उपखण्ड क्षेत्र के लिए भणियाणा उपखण्ड अधिकारी को प्रभारी अधिकारी एवं सहायक अभियंता उपखण्ड.प्रथम पोकरण तथा सहायक अभियंता उपखण्ड-द्वितीय पोकरण को सह प्रभारी अधिकारी लगाया गया है। इसी क्रम में शहरी क्षेत्र नगरीय पेयजल योजना जैसलमेर के लिए नगर परिषद आयुक्त को प्रभारी अधिकारी एवं सहायक अभियंता नगर उपखण्ड जैसलमेर सह प्रभारी अधिकारी के रूप में रहेंगे। इसी प्रकार शहरी क्षेत्र नगरीय योजना पोकरण के लिए अधिशासी अधिकारी नगरपालिका पोकरण को प्रभारी अधिकारी तथा सहायक अभियंता उपखण्ड प्रथम पोकरण को सह प्रभारी अधिकारी लगाया गया है। प्रभारी अधिकारियों एवं सह प्रभारी अधिकारियों को निर्देशित किया गया हैं कि वे अपने आवंटित क्षेत्र को प्रतिदिन पेयजल की समीक्षा करेंगे, साथ ही आमजन द्वारा प्राप्त शिकायतों पत्रों के त्वरित निस्तारण के लिए इस सम्बन्ध में सहप्रभारी एवं नियुक्त किए गए समन्वयकों से चर्चा कर इसका तुरन्त समाधान करवाएंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो