scriptवाहन रुकवाकर जांच की तो मिले 10.37 लाख | found 10.37 lakh in Vehicle checking by FST and SST Team in jaisalmer | Patrika News

वाहन रुकवाकर जांच की तो मिले 10.37 लाख

locationजैसलमेरPublished: Apr 25, 2019 05:30:53 pm

Submitted by:

Deepak Vyas

जैसलमेर जिले के थईयात नाके पर वाहनों की जांच के दौरान लाखों रुपए की नगदी बरामद की गई है।

jaisalmer

वाहन रुकवाकर जांच की तो मिले 10.37 लाख

जैसलमेर. जैसलमेर जिले के थईयात नाके पर वाहनों की जांच के दौरान लाखों रुपए की नगदी बरामद की गई है। गौरतलब है कि आगामी लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण सम्पन करवाने के लिए जिला कलेक्टर नमित मेहता एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. किरन कंग के निर्देश पर एफएसटी और एसएसटी टीमों का गठन कर विभिन्न नाकों पर जाब्ता तैनात किया गया। दोनों टीमों की ओर से निगरानी रखी जा रही थी। इसी क्रम में थईयात नाका पर तैनात एसएसटी टीम में शामिल अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी जैसलमेर जितेन्द्रसिंह एवं पुलिस जाब्ते में शामिल सहायक उप निरीक्षक खुशालचंद, कांस्टेबल शेर मोहम्मद व प्रदीप थईयात नाके पर तैनात रहकर आने जाने वाले वाहनों की जांच कर रहे थे। वाहनों की जांच के दौरान एक स्कोर्पियों को रुकवाकर जांच की गई तो उसमे सवार दिनेश कुमार पुत्र गोविन्दलाल भूतड़ा निवासी रामनगर कॉलोनी के पास से 8 लाख 87 हजार 200 रुपए मिले। रुपयों के बारे में पूछताछ की गई, लेकिन कोई संतोषजनक जवाब या रुपयों के बारे में पूर्ण विवरण नहीं दे सका। इस दौरान एक वाहन अल्टो को रुकवा कर जांच की गई तो उसमें सवार मुकेश नागोरा पुत्र घेवरलाल नागोरा निवासी, गांधी कॉलोनी जैसलमेर के पास से 1 लाख 50 हजार रुपए मिले। रुपयों के बारे में पूछताछ की जाने पर कोई संतोषजनक जवाब या रुपयों के बारे में पूर्ण विवरण नहीं दे सका। दोनों वाहनों से मिली नगदी 10 लाख 37 हजार 200 रुपए मिलने पर एफएसटी टीम प्रभारी हाबुलाल मीणा और उप निरीक्षक सहीराम ने रकम को जब्त कर जिला कोष कार्यालय में जमा करवाया।

ट्रेंडिंग वीडियो