script

नि:शुल्क नेत्र जांच व लैंस प्रत्यारोपण शिविर 25 को

locationजैसलमेरPublished: Sep 24, 2021 06:56:23 pm

Submitted by:

Deepak Vyas

-कोरोना का टीका लगवा चुके मरीजों को दी जाएगी प्राथमिकता

नि:शुल्क नेत्र जांच व लैंस प्रत्यारोपण शिविर 25 को

नि:शुल्क नेत्र जांच व लैंस प्रत्यारोपण शिविर 25 को


जैसलमेर. जन सेवा समिति एवं जिला अंधता निवारण समिति के संयुक्त तत्वावधान तथा कालूराम बिसानी (राजा सेठ) एवं अचलों देवी बिसानी की स्मृति में उनके पुत्र भंवरलाल बिसानी की ओर से प्रायोजित समिति का 166 वां नि:शुल्क नेत्र जांच एवं लैंस प्रत्यारोपण शिविर शनिवार को आयोजित होगा। समिति के प्रवक्ता अमृत भूतडा ने बताया कि समिति की नेत्र यूनिट बीसानी नेत्र जांच केन्द्र में नेत्र रोग विशेषज्ञ की ओर से आंखों की जांच की जाएगी और संस्था की ओर से जिन मरीजों की जांच पूर्व में फतेहगढ़, रामगढ़, जैसलमेर, पोकरण, फलसूण्ड और देवीकोट के नेत्र जांच केन्द्रों पर की जा चुकी है तथा जिन लोगों ने कोरोना का टीका लगवा लिया है, उन सभी मोतियाबिंद के मरीजों को प्राथमिकता दी जाएगी। समिति के सचिव एम एल टावरी ने बताया कि 25 सितम्बर को समिति के होम्योपैथिक चिकित्सालय परिसर में प्रात: 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक सभी नेत्र रोगियों की जांच की जाएगी तथा योग्य मरीजों के मोतियाबिंद के नि:शुल्क लैंस प्रत्यारोपण के ऑपरेशन किए जाएंगे। समिति के अध्यक्ष डॉ. दाउलाल शर्मा ने बताया कि शिविर कोविड नियमों के अनुसार आयोजित किया जाएगा अत: सभी मरीज मास्क लगाकर आवें शिविर में मरीजों को आवास, भोजन, दवाइयां, लैंस, एवं चश्मा इत्यादि सभी प्रकार की सुविधाएं संस्था की ओर नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। मोतियाबिंद ऑपरेशन के इच्छुक मरीज भर्ती के समय अपनी पहचान के लिए आधार कार्ड की प्रति और उस पर अपने मोबाईल लिखकर आवश्य लाएं।

ट्रेंडिंग वीडियो