scriptसीसुब की राइजिंग डे परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल, दिखाए साहसिक करतब, देखें वीडियो | full dress rehearsal raising day parade in jaisalmer | Patrika News

सीसुब की राइजिंग डे परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल, दिखाए साहसिक करतब, देखें वीडियो

locationजैसलमेरPublished: Dec 03, 2021 07:07:48 pm

Submitted by:

Kamlesh Sharma

सीमा सुरक्षा बल की ओर से जैसलमेर के शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में राइजिंग डे परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल शुक्रवार को किया।

full dress rehearsal raising day parade in jaisalmer

सीमा सुरक्षा बल की ओर से जैसलमेर के शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में राइजिंग डे परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल शुक्रवार को किया।

जैसलमेर। सीमा सुरक्षा बल की ओर से जैसलमेर के शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में राइजिंग डे परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल शुक्रवार को किया। सुबह 8.30 बजे से कार्यक्रमों का आगाज हुआ है, इसके लिए आमजन के साथ विद्यार्थियों को खास तौर पर आमंत्रित किया गया। सुबह शुरू हुए फुल ड्रेस रिहर्सल में सीसुब के जांबाज जवानों और महिला प्रहरियों ने विभिन्न साहसिक करतब दिखाए। इसके साथ ही बल की तरफ से आयोजन में शामिल हॉर्स व डॉग शो एवं सुसज्जित ऊंट भी पूनम स्टेडियम में मौजूद हजारों लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहे।
सीसुब की राइजिंग डे परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल, दिखाए साहसिक करतब, देखें वीडियो
गौरतलब है कि इस बार बीएसएफ का स्थापना दिवस जैसलमेर में मनाया जा रहा है। इससे पूर्व गत 56 साल से बीएसएफ के स्थापना दिवस दिल्ली में ही मनाए जाते रहे हैं। बीएसएफ के इतिहास में पहली बार जैसलमेर में बीएसएफ का ऐसा आयोजन हो रहा है। फुल ड्रेस रिहर्सल में आकर्षक और हैरतअंगेज प्रदर्शन किए गए। परेड में बाहर से बुलाई गई विशेष टुकड़ियों जैसे कि पैदल मार्चिंग दस्ता, पैदल महिला मार्चिंग दस्ता, कैमल दस्ता, घुड़सवार दस्ता और रॉयल सीमा सुरक्षा बल बैंड आकर्षण का केंद्र रहे।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x861d2j
इसके अलावा डॉग शो अस्त्र शस्त्र हैंडलिंग प्रदर्शन, बीआईएएटी दल की ओर से पैरा एडवेंचर प्रदर्शन और सीमा भवानी महिला दस्ता एवं जांबाज़ दल ने मोटरसाइकिल के साथ प्रदर्शन कर सभी को रोमांचित कर दिया।
सीसुब की राइजिंग डे परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल, दिखाए साहसिक करतब, देखें वीडियो
5 दिसंबर को सीमा सुरक्षा बल स्टेडियम में राइजिंग डे परेड का आयोजन होगा, जिसमें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। गत एक माह से सीमा सुरक्षा बल के उच्चाधिकारी और तमाम अमला राइजिंग डे की तैयारियों में जुटा हुआ है। इसके लिए स्टेडियम में प्रशासन और नगरपरिषद की निगरानी में विभिन्न कार्य भी करवाए गए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो