script‘गणपति बप्पा मोरिया, अगले बरस तू जल्दी आ’ | 'Ganpati Bappa Moria, you come early next year' | Patrika News

‘गणपति बप्पा मोरिया, अगले बरस तू जल्दी आ’

locationजैसलमेरPublished: Sep 20, 2021 04:26:50 pm

Submitted by:

Deepak Vyas

– उल्लास के साथ किया प्रतिमाओं का विसर्जन

'गणपति बप्पा मोरिया, अगले बरस तू जल्दी आ'

‘गणपति बप्पा मोरिया, अगले बरस तू जल्दी आ’


पोकरण. कस्बे के विभिन्न गली मोहल्लों में गणेश चतुर्थी के दिन स्थापित की गई प्रतिमाओं का अनंत चतुर्दशी के मौके पर विशेष पूजा-अर्चना के बाद विसर्जन किया गया। गौरतलब है कि गणेश चतुर्थी के मौैके पर कस्बे के विभिन्न गली मोहल्लों में गणेश प्रतिमाओं की स्थापना की जाती है। इस वर्ष भी तिरुपतिनगर, सूरजप्रोल, छंगाणियों की गली, गांधियों की गली सहित विभिन्न गली मोहल्लों में प्रतिमाओं की स्थापना कर गत 10 दिनों से पूजा-अर्चना व धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया जा रहा था। अनंत चतुर्दशी के मौके पर रविवार को भी दिनभर धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। दोपहर बाद शोभायात्राओं के साथ प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। तिरुपतिनगर में माहेश्वरी समाज की ओर से स्थापित की गई गणेश प्रतिमा के समक्ष रविवार को दोपहर बाद छप्पन भोग की झांकी सजाई गई। माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष रतन राठी, युवा मंडल के अध्यक्ष कपिल गांधी, जुगल गांधी, पार्षद विनोद गांधी, अमृतलाल, जीवनलाल राठी, दुर्गादास, हितेश, ललित, मनीष, दीपक, महेश राठी, गणेश टावरी, रामेश्वर गांधी, शिव चौधरी, जितेन्द्र चांडक सहित समाज की महिलाओं ने अनुष्ठान कर आरती की। शाम के समय शोभायात्रा निकाली गई, जो कस्बे के मुख्य मार्गों से होते हुए रामदेवसर तालाब पहुंची। यहां आरती व भगवान गणेश के जयकारों के साथ प्रतिमा का विसर्जन किया गया। इसी प्रकार सूरजप्रोल में स्थापित प्रतिमा के समक्ष जसराज, तरुण, मनोज, डॉ.अरुणकुमार शर्मा, अनिल सोलंकी, दिनेश सैन, अजय सैन, प्रवीण शर्मा, नरेन्द्र, मोतीलाल, गणेश, ओमप्रकाश, नीतू, संजय शर्मा, देवेन्द्र भारती की ओर से पूजा-अर्चना की गई। शाम के समय यहां से भी शोभायात्रा का आयोजन किया गया तथा तालाब में प्रतिमा विसर्जित की गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो