scriptगहलोत सरकार किसानों से किए अपने वादों से मुकरी: केन्द्रीय मंत्री | Gehlot government refuses its promises to farmers | Patrika News

गहलोत सरकार किसानों से किए अपने वादों से मुकरी: केन्द्रीय मंत्री

locationजैसलमेरPublished: Feb 21, 2021 08:01:54 pm

Submitted by:

Deepak Vyas

-केन्द्रीय मंत्री ने प्रदेश सरकार पर लगाया छल करने का आरोप

गहलोत सरकार किसानों से किए अपने वादों से मुकरी: केन्द्रीय मंत्री

गहलोत सरकार किसानों से किए अपने वादों से मुकरी: केन्द्रीय मंत्री

जैसलमेर. केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी शनिवार को जैसलमेर जिले के दौरे पर रहे। इस दौरान केंद्रीय मंत्री चौधरी ने कई सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यक्रमों में भाग लिया तथा भाजपा कार्यालय जैसलमेर मुख्यालय आयोजित में जनसुनवाई में आमजन व कार्यकर्ताओं से संवाद किया और उनकी समस्याएं सुनी। कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार देश के किसानों को राहत पहुंचाने के लिए बजट में विशेष प्रावधान करने के साथ ही विभिन्न कल्याणकारी कदम उठा रही है। वहीं राज्य की गहलोत सरकार किसानों के साथ किए गए अपने वादों से मुकर रही है और उन्हें गुमराह कर अन्नदाताओं के साथ छल कर रही है। जैसलमेर शहर में नगर परिषद की ओर से आवारा पशुओं के नाम पर गायों की धर पकड़ कर उन्हें दूर-दराज गोशाला में भेजने पर गोपालकों के नाराजगी जताने पर केन्द्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने जिला शिक्षा अधिकारी से वार्ता कर समस्या का समाधान के निर्देश दिए। केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी के जैसलमेर पहुंचने पर नगर मंडल अध्यक्ष अरुण पुरोहित के नेतृत्व में नगर महामंत्री जितेंद्र भूतड़ा भवानीसिंह भाटी, पार्षद गोपाराम, नगर मंत्री सुरजाराम ओड सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने जैसलमेर प्रवेश करने पर उनका स्वागत किया। वहीं नहरी पानी को लेकर चल रहे किसान आंदोलन में शामिल होते हुए केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने किसानों की मांगों को वाजिब बताते हुए उन्हें अपना समर्थन दिया। उन्होंने राज्य सरकार से नहरी क्षेत्र के किसानों को इंदिरा गांधी नहर परियोजना के माध्यम से सिंचित क्षेत्र में नहरों में पर्याप्त पानी की मांग पूरी करने को कहा। कैलाश चौधरी ने कहा कि जब तक नहरों में किसानों के हक का पूरा पानी मिलेगा चाहिए। गहलोत सरकार हमेशा किसानों के नाम पर राजनीति करती है लेकिन जिले में आंदोलनरत किसानों की मांगों को लेकर कोई सुध नहीं ले रही है। चौधरी ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि वे स्वयं अपने स्तर पर पंजाब सरकार राजस्थान सरकार से भी जल्दी पानी की सप्लाई आपूर्ति के लिए बात करेंगे । धरना स्थल पर एक इगांनप के मुख्य अभियंता व अधिकारियों को बुलाकर उनसे भी पूर्ण चर्चा की। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अध्यक्ष चन्द्रप्रकाश शारदा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विक्रमसिंह नाचना, जिला प्रमुख प्रताप सिंह सोलंकी, पूर्व विधायक छोटूसिंह भाटी, सांगसिंह भाटी, सुशील व्यास, सवाईसिंह गोगली, हिम्मतारम चौधरी शंभूदान भेलानी कंवराजसिंह चौहान, जुगल किशोर व्यास व हाथीसिंह मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो