scriptबालिका लक्ष्मी को जैविक माता.पिता को किया सुपुर्द | Girl child Lakshmi handed over to biological parents | Patrika News

बालिका लक्ष्मी को जैविक माता.पिता को किया सुपुर्द

locationजैसलमेरPublished: Aug 12, 2020 10:16:19 am

Submitted by:

Deepak Vyas

बालिका लक्ष्मी को जैविक माता.पिता को किया सुपुर्द

बालिका लक्ष्मी को जैविक माता.पिता को किया सुपुर्द

बालिका लक्ष्मी को जैविक माता.पिता को किया सुपुर्द

जैसलमेर. बाल अधिकारिता विभाग एवं जिला बाल संरक्षण इकाई जैसलमेर ने गत वर्ष रामदेवरा मेले में मिली बालिका लक्ष्मी को उसके माता-पिता को सुपुर्द की है।सहायक निदेशक हेमन्त सैनी ने बताया कि बालिका लक्ष्मी सितम्बर 2019 में चाईल्ड लाईन जैसलमेर के माध्यम से रामदेवरा बाबा रामदेव के मेले में अज्ञात रूप से प्राप्त हुई। इसके बाद 1 अक्टूबर 2019 से बालिका राजकीय विशेषज्ञ दत्तक ग्रहण एजेन्सी जैसलमेर द्वारा संचालित शिशु गृह में रहीं। इसके गत 27 फरवरी 2020 को बाल कल्याण समिति जैसलमेर के समक्ष शिशु गृह देय नाम लक्ष्मी के माता-पिता प्रस्तुत हुए एवं उनके द्वारा बताया गया कि ब’ची उनसें मेले में गुम हो गई थी। पिता दीपक कुमार पुत्र कालुदास निवासी जयपुर का पता लगाने के लिए अमीन खां अध्यक्ष बाल कल्याण समिति, जैसलमेर समन्वयक जेके चाईल्ड लाईन 1098, जयपुर से दूरभाष व पत्राचार द्वारा संपर्क किया गया। लक्ष्मी के माता-पिता एवं आस.पड़ौसियों से मिलकर जैविक माता.पिता की पहचान की गई।सहायक निदेशक हेमन्त सैनी ने बताया कि बालिका लक्ष्मी के जैविक माता-पिता 10 अगस्त 2020 को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत हुए और सपूर्ण प्रक्रिया पूर्ण कर मंगलवार को बालिका लक्ष्मी को जैविक माता.पिता को सुपुर्द करते समय बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अमीन खां एवं अन्य सदस्य मुकेश कुमार, जोधाराम, ऋचा आचार्य, उम्मेदसिंह नारावत के साथ-साथ जिला बाल संरक्षण इकाई जैसलमेर एवं राजकीय सम्प्रेक्षण एवं किशोर गृह के समस्त कार्मिक, केयर टेकर शिशु गृह तथा सुरक्षा गार्ड व चौकीदार उपस्थित रहे।बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अमीन खां ने जैविक माता.पिता को बालिका लक्ष्मी को सुपुर्द करतें समय हिदायत दी की भविष्य में ब’ची की अ’छी देखरेख के साथ ब’ची के उपचार को जारी रखें तथा शिक्षा से जोडऩे का प्रयास करें।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो