scriptरातडिय़ा विद्यालय की बालिकाओं ने जीता उद्घघाटन मुकाबला | Girls of Radia Vidyalaya won the inaugural match | Patrika News

रातडिय़ा विद्यालय की बालिकाओं ने जीता उद्घघाटन मुकाबला

locationजैसलमेरPublished: Oct 27, 2021 02:41:51 pm

Submitted by:

Deepak Vyas

-चांधन में विधालयी खेलकूद प्रतियोगिता शुरू

रातडिय़ा विद्यालय की बालिकाओं ने जीता उद्घघाटन मुकाबला

रातडिय़ा विद्यालय की बालिकाओं ने जीता उद्घघाटन मुकाबला


चांधन. ग्राम पंचायत चांधन मुख्यालय पर स्थित राउमावि में 65वी जिला स्तरीय विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज समारोह पूर्वक किया गया। आयु वर्ग 17 एवं 19 में खो-खो जिला स्तरीय विद्यालयी प्रतियोगिता के उद्घाटन के दौरान प्रतियोगिता में भाग ले रही टीमों ने परेड मार्च किया। चांधन सरपंच ने विधिवत रूप से प्रतियोगिता के आगाज की घोषणा की। मेजबान विद्यालय की बालिकाओं ने स्वागत गीत व सांस्कृतिक प्रस्तुतियां पेश की। उद्घाघाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जयकंवर राजेन्द्र सिंह भाटी चांधन सरपंच ने कहा कि खेल का मैदान हो या फिर जि़न्दगी का ट्रैक, जीत उसी की होगी जिसमें जीतने का जज्बा होगा । उन्होंने कहा कि एक खिलाड़ी के लिए आगे बढऩे की पहली सीढ़ी अनुशासन है। विशिष्ट अतिथि सगतसिंह भाटी ने कहा कि आप एक खिलाड़ी होने के साथ-साथ राष्ट्र का भविष्य भी हो । आप बेहतरी की ओर बढेंगे तो यह देश बेहतरी की ओर आगे बढ़ेगा । कार्यक्रम में समाज सेवी अचलाराम चौधरी ने भी अपने विचार रखते हुए खिलाडिय़ों का हौसला बढ़ाया । कार्यवाहक प्रधानाचार्य गिरधारीराम भील ने प्रतियोगिता आयोजन का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। उन्होंने बताता कि प्रतियोगिता में 504 खिलाड़ी भाग ले रहे है । प्रतियोगिता का उदघाटन मुकाबला 19 वर्ष छात्रा वर्ग में एमआर पब्लिक उमावि रातडिय़ा ओर राउमावि नेडान के बीच खेला गया । उदघाटन मैच में रातडिय़ा विद्यालय की टीम विजयी रही । खेल के दौरान बालिकाओं में खासा उत्साह देखा गया ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो