बच्चों को दें शाला पूर्व शिक्षा, सामग्री की वितरित
- सैैक्टर बैठक में कई मुद्दोंं पर चर्चा
जैसलमेर
Updated: April 01, 2022 08:34:00 pm
पोकरण. कस्बे के राजकीय उपजिला चिकित्सालय के सभागार में शुक्रवार को महिला एवं बाल विकास परियोजना की ओर से पोकरण प्रथम व द्वितीय क्षेत्र के 47 आंगनबाड़ी केन्द्रों की सैक्टर बैठक आयोजित की गई, जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं व सहयोगिनियों ने भाग लिया। परियोजना की महिला पर्यवेक्षक स्नेहलता शर्मा ने आंगनबाड़ी केन्द्र समय पर खोलने, केन्द्र पर मिलने वाली सुविधाओं व सेवाओं को पात्र ग्रामीणों तक पहुंचाने, सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार करने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण काल के बाद अब केन्द्रों पर विधिवत रूप से बच्चों को शाला पूर्व शिक्षा दी जा रही है। उन्होंने बताया कि शाला पूर्व शिक्षा के तहत बच्चों को मनोरंजन के माध्यम से शिक्षण कार्य करवाया जाएगा। जिसके लिए कई तरह की पुस्तकें भी महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से उपलब्ध करवाई गई है। उन्होंने शाला पूर्व शिक्षा कार्यक्रम की विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं व सहयोगिनियों को इसका प्रचार प्रसार करने, आंगनबाड़ी क्षेत्र के बच्चों को केन्द्र से जोडऩे, तीन से छह वर्ष तक के बच्चों को शाला पूर्व शिक्षा देने की बात कही। उन्होंने बताया कि केन्द्र पर तीन से छह वर्ष तक के बच्चों को किलकारी, उमंग, तरंग व फुलवारी पुस्तकों के माध्यम से शाला पूर्व शिक्षा दी जाएगी। उन्होंने पुस्तकों में संग्रहित शिक्षण सामग्री के बारे में भी विस्तारपूर्वक बताया और बच्चों को शिक्षण कार्य करवाने के लिए निर्देशित किया। इस मौके पर परियोजना के बिलालखां, इस्लामदीन ने भी प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना सहित अन्य योजनाओं व कार्यक्रमों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।

बच्चों को दें शाला पूर्व शिक्षा, सामग्री की वितरित
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
