20 जुलाई 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

मुख्यमंत्री की यात्रा के मद्देनजर चमकाई स्वर्णनगरी

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बुधवार को जैसलमेर शहर में दो जगहों पर आयोजित कार्यक्रमों में भागीदारी करेंगे।

jsm

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बुधवार को जैसलमेर शहर में दो जगहों पर आयोजित कार्यक्रमों में भागीदारी करेंगे। इसे लेकर मंगलवार को दिन भर जिला प्रशासन के निर्देशानुसार नगरपरिषद, पुलिस व अन्य कई विभागों का अमला तैयारियों में जुटा नजर आया। विशेषकर शहर के उन स्थानों की सूरत बदल गई है, जहां सूबे के मुख्यमंत्री बुधवार को पहुंचने वाले हैं। गौरतलब है कि शर्मा बुधवार सुबह 8.30 बजे ऐतिहासिक सोनार दुर्ग की अखे प्रोल से तिरंगा यात्रा को रवाना करेंगे और अपराह्न पश्चात कलाकार कॉलोनी स्थित जैन भवन में विभाजन की विभीषिका दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे।

हटाई केबिनें, करवाई सफाई

मुख्यमंत्री के आगमन से एक दिन पहले गोपा चौक से पुलिस चौकी की तरफ जाने वाले मार्ग पर दुर्ग की प्राचीर से सटा कर लगाई गई कैबिनों और ठेलों को हटाया गया है। नगरपरिषद व पुलिस का दस्ता इस मौके पर मौजूद रहा। इससे पहले दुर्ग की अखे प्रोल में बाएं ओर खड़े रहने वाले सभी चार पहिया वाहनों को हटा कर चौक को खुला-खुला किया गया है और नगरपरिषद ने वहां मिट्टी बिछाई है। पूरे क्षेत्र व गोपा चौैक की युद्धस्तर पर साफ-सफाई करवाए जाने से इस जगह का नक्शा बदला-बदला नजर आया। ऐसे ही कलाकार कॉलोनी में स्थित जैन उत्कर्ष भवन में मुख्यमंत्री के बुधवार को दूसरे कार्यक्रम में रहने वाली मौजूदगी के मद्देनजर हनुमान चौराहा से लेकर गीता आश्रम चौराहा और वहां से कलाकार कॉलोनी तक के मुख्य मार्ग को पूरी तरह से साफ-सुथरा बनाया गया है। नगरपरिषद ने यहां सफाई कर्मियों की फौज लगा कर पूरे मार्ग को चमका दिया। सडक़ों पर टूट-फूट को भी दुरुस्त किया गया है। पिछले दिनों की बारिश के दौरान बह कर आई मिट्टी को नाले-नालियों तक से बाहर निकाल कर उन्हें साफ किया गया है। मुख्य मार्गों से स्वच्छंद घूमने वाले गोवंश की भी धरपकड़ की जा चुकी है।