scriptजरुरतमंदों के घर पहुंच रहा सामान, किया जा रहा छिड़काव | Goods reaching the homes of the needy, being sprayed | Patrika News

जरुरतमंदों के घर पहुंच रहा सामान, किया जा रहा छिड़काव

locationजैसलमेरPublished: May 15, 2021 09:16:19 pm

Submitted by:

Deepak Vyas

जरुरतमंदों के घर पहुंच रहा सामान, किया जा रहा छिड़काव

जरुरतमंदों के घर पहुंच रहा सामान, किया जा रहा छिड़काव

जरुरतमंदों के घर पहुंच रहा सामान, किया जा रहा छिड़काव

पोकरण. कोरोना संक्रमण की महामारी के दौरान नगरपालिका की ओर से जरुरतमंदों की मदद की जा रही है। नगरपालिका के अध्यक्ष मनीष पुरोहित ने बताया कि कस्बे में संक्रमित मिलने के बाद नगरपालिकाकर्मियों की ओर से उसे होम आइसोलेट करने में चिकित्सा विभाग का सहयोग किया जा रहा है। इसके साथ माइक्रो कंटेंटमेंट जॉन बनाने पर पालिका की ओर से रास्तों को बंद किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि संक्रमित व्यक्ति, परिवार तथा अन्य जरुरतमंद व्यक्ति तक इन्दिरा रसोई के माध्यम से सुबह व शाम के भोजन के पैकेट मांगने पर उपलब्ध करवाए जा रहे है। इसके अलावा राशन, सब्जी व अन्य सामान भी घरों तक मुहैया करवाया जा रहा है। अधिशासी अधिकारी तौफिक अहमद ने बताया कि आमजन को जागरुक करने के लिए ऑटो रिक्शा के माध्यम से कस्बे में मुनादी की जा रही है तथा सरकार की गाइडलाइन की जानकारी देकर उसका पालन करने का संदेश दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि संक्रमण से बचाव को लेकर कस्बे के गली मोहल्लों में हाइपोक्लोराइड का छिड़काव भी किया जा रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो