scriptसंविदाकर्मियों के नियमितीकरण पर कमेटी की रिपोर्ट पर सरकार करेगी निर्णय : मंत्री | Government will decide on the report of the committee on regularizatio | Patrika News

संविदाकर्मियों के नियमितीकरण पर कमेटी की रिपोर्ट पर सरकार करेगी निर्णय : मंत्री

locationजैसलमेरPublished: Sep 16, 2021 06:50:16 pm

Submitted by:

Deepak Vyas

– विधानसभा में संविदाकर्मियों के मानदेय बढ़ाने पर दिया जवाब

संविदाकर्मियों के नियमितीकरण पर कमेटी की रिपोर्ट पर सरकार करेगी निर्णय : मंत्री

संविदाकर्मियों के नियमितीकरण पर कमेटी की रिपोर्ट पर सरकार करेगी निर्णय : मंत्री


पोकरण. राजस्थान सरकार के अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण विभाग के मंत्री व पोकरण विधायक शाले मोहम्मद ने कहा कि मदरसा पैराटीचर्स के मानदेय बढ़ाने के लिए बजट घोषणा के अनुसार 10 प्रतिशत राशि में बढ़ोतरी की गई है। गत दो वर्ष से लगातार वृद्धि की जा रही है। मंत्री शाले मोहम्मद ने बुधवार को विधानसभा में एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि पैराटीचर्स व संविदाकर्मियों के नियमितीकरण के लिए ऊर्जा मंत्री डॉ.बीडी कल्ला की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया गया है। इस कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर सरकार कोई निर्णय करेगी। उन्होंने बताया कि मदरसा पैराटीचर्स को प्रबोधक के रूप में नियमित किया गया था। उसके बाद नियमितीकरण नहीं हुआ है। वर्तमान में मदरसा पैराटीचर्स सहित अन्य संविदाकर्मियों के नियमितीकरण को लेकर कमेटी रिपोर्ट तैयार कर रही है। उन्होंने पैराटीचर्स के कम मानदेय के जवाब में कहा कि मुख्यमंत्री ने बजट में घोषणा की थी तथा अप्रेल 2021 में 10 प्रतिशत वृद्धि की गई थी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो