scriptग्राम पंचायत कार्यालय भवन का लोकार्पण | Gram Panchayat Office Building Launch | Patrika News

ग्राम पंचायत कार्यालय भवन का लोकार्पण

locationजैसलमेरPublished: Sep 21, 2018 04:53:54 pm

Submitted by:

Deepak Vyas

तीन वर्ष पूर्व पंचायत समिति सांकड़ा क्षेत्र में नवसृजित ग्राम पंचायत माधोपुरा के ग्राम पंचायत कार्यालय के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया गया।

jaisalmer

ग्राम पंचायत कार्यालय भवन का लोकार्पण

पोकरण. तीन वर्ष पूर्व पंचायत समिति सांकड़ा क्षेत्र में नवसृजित ग्राम पंचायत माधोपुरा के ग्राम पंचायत कार्यालय के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया गया। क्षेत्रीय विधायक शैतानसिंह राठौड़ के मुख्य आतिथ्य, जिला प्रमुख अंजना मेघवाल की अध्यक्षता, प्रधान अमतुल्लाह मेहर, अधिशासी अभियंता दयालसिंह, सरपंच दलाराम भील, ग्राम सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष सालमसिंह, पूर्व सरपंच कोजराजसिंह के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित समारोह में अतिथियों ने नवनिर्मित कार्यालय भवन का फीता काटकर व पट्टिका अनावरण कर लोकार्पण किया। क्षेत्रीय विधायक राठौड़ ने संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व में माधोपुरा ग्राम पंचायत नहीं होने के कारण ग्रामीणों को सांकड़ा जाना पड़ता था। गत पंचायतीराज चुनावों से पूर्व ग्राम पंचायत के पुनर्गठन के दौरान सांकड़ा से अलग कर माधोपुरा को नई ग्राम पंचायत बनाया गया। यहां ग्राम पंचायत भवन नहीं होने के कारण ग्रामीणों को परेशानी हो रही थी। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की ओर से आवंटित बजट से ग्राम पंचायत कार्यालय भवन का निर्माण करवाया गया है। जिससे ग्राम पंचायत क्षेत्र के लोगों को बेहतर सेवाएं तथा केन्द्र व राज्य सरकार की ओर से संचालित योजनाओं की समय पर जानकारी हो सकेगी। जिला प्रमुख मेघवाल ने कहा कि ग्राम पंचायत कार्यालय भवन नहीं होने के कारण ग्राम पंचायत का कार्य एक अन्य छोटे सरकारी भवन में चल रहा था। अब कार्यालय भवन बन जाने से ग्रामीणों को सुविधा मिलेगी तथा ग्राम पंचायत के विकास को गति मिलेगी। उन्होंने निर्धारित समय सीमा में मजबूत भवन निर्माण के लिए सरपंच दलाराम भील का आभार जताया। इस अवसर पर ग्राम विकास अधिकारी किशनाराम चौहान, पंचायत सहायक चतुरसिंह, शंभूसिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
खेलकूद प्रतियोगिता कल से
पोकरण. शिक्षा विभाग की ओर से राजकीय व निजी विद्यालयों में अध्ययनरत प्राथमिक स्तर के 11 वर्षीय छात्र छात्राओं की ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता 22 से 24 सितम्बर तक राबाउप्रावि एको की प्रोल में आयोजित की जाएगी। विद्यालय के प्रधानाध्यापक व प्रतियोगिता संयोजक अरविंद पुरोहित ने बताया कि प्रतियोगिता में पंचायत समिति सांकड़ा ब्लॉक क्षेत्र के सभी प्राथमिक स्तर के राजकीय व निजी विद्यालयों के छात्र छात्राएं भाग ले सकेंगे। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में एक जनवरी 2009 व उसके बाद के जन्मतिथि वाले प्रतियोगी ही भाग ले सकेंगे। प्रतियोगिता के दौरान कबड्डी, खो-खो, जिम्नास्टिक, 50, 100 मीटर, 4 गुणा 100 मीटर रिले दौड़, लम्बी कूद खेलों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि खेलों में कक्षा एक से पांचवीं तक के वे विद्यार्थी, जो नियमित रूप से अध्ययन कर रहे है, भाग ले सकते है। उन्होंने भाग लेने वाले सभी छात्र छात्राओं को 21 सितम्बर शाम पांच बजे तक अपना पंजीयन करवा लेने का आग्रह किया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो