जैसलमेरPublished: Nov 04, 2023 10:55:13 am
Deepak Vyas
-चालू सीजन में सितम्बर तक 25 हजार से ज्यादा विदेशी पर्यटक जैसलमेर घूमने पहुंचे
-2022 में 24852 सात समंदर पार के पाहुणे ही आए थे
पर्यटन के क्षेत्र में राजस्थान प्रदेश के साथ भारतभर में अपनी अलहदा पहचान रखने वाले स्वर्णनगरी जैसलमेर में विदेशी पर्यटकों की अच्छी आवक से पर्यटन उद्योग में खुशी का माहौल है। पर्यटन विभाग की मानें तो हाल ही में सितम्बर माह तक की अवधि में 25607 विदेशी पाहुणे घूमने के लिए मरुधरा में पहुंचे थे। अक्टूबर से लेकर दिसम्बर तक के काल में यह आंकड़ा 40 हजार पहुंचने के पूरे आसार हैं। गौरतलब है कि वर्ष 2022 में 24852 विदेशी जैसलमेर पर्यटन के लिए आए थे। इससे पूर्व वर्ष 2020 व 2021 में कोरोना की काली छाया में यह आंकड़ा लगभग सैकड़ों व चंद हजार तक ही सिमट कर रह गया था। पर्यटन क्षेत्र के विशेषज्ञों की मानें तो चालू वर्ष के अंतिम दो महीनों में अच्छी बुकिंग आई हुई है और इस दौरान हजारों की तादाद में यूरोपियन, अमेरिकन, ऑस्ट्रेलिया आदि क्षेत्रों व देशों के पर्यटक जैसलमेर आएंगे। उधर, जैसलमेर में देशी सैलानियों का पर्यटन आसमान छू रहा है। करीब एक लाख बंगाली और लगभग इतने ही गुजराती सैलानी प्रतिवर्ष जैसलमेर घूमने पहुंच रहे हैं।