जैसलमेर

4.89 करोड़ का जीएसटी का नोटिस देख किसान के उड़े होश, पढ़ें चौंकाने वाला मामला

एक किसान को जीएसटी विभाग ने 4.89 करोड़ का जीएसटी नोटिस जारी किया है। नोटिस मिलने से किसान के होश उड़ गए और वह परेशान हो गया। गांव के निवासी किसान मेहरामखां पुत्र सफी मोहम्मद ने बताया कि वस्तु एवं सेवाकार आसूचना महानिदेशालय नागपुर आंचलिक इकाई से उसे एक नोटिस मिला है।

जैसलमेरJun 02, 2023 / 04:41 pm

Kirti Verma

जैसलमेर/लाठी. गांव के निवासी एक किसान को जीएसटी विभाग ने 4.89 करोड़ का जीएसटी नोटिस जारी किया है। नोटिस मिलने से किसान के होश उड़ गए और वह परेशान हो गया। गांव के निवासी किसान मेहरामखां पुत्र सफी मोहम्मद ने बताया कि वस्तु एवं सेवाकार आसूचना महानिदेशालय नागपुर आंचलिक इकाई से उसे एक नोटिस मिला है। इस नोटिस में उसके जीएसटी के 4 करोड़ 89 लाख 66 हजार 552 रुपए बकाया बताए जा रहे हैं। इस राशि को शीघ्र जमा नहीं करवाने पर कार्रवाई की बात कही गई है। नोटिस मिलते ही उसके होश उड़ गए। अब वह पुलिस के साथ अन्य विभागों के चक्कर लगा रहे हैं। उसने बताया कि वह बरोजगार है और खेती-बाड़ी पर निर्भर है। गुरुवार को नोटिस मिलने के बाद से वह चिंतित है।
यह भी पढ़ें

नेशनल हाइवे पर कार का टायर फटा, सड़क से नीचे जाकर पलटी

किसी ने बना दी फर्म
मेहराम खां ने बताया कि नोटिस मिलने के बाद जब उसने जांच की तो जानकारी मिली कि उसके आधार कार्ड, पैन कार्ड व अन्य कागजात का किसी ने गलत उपयोग किया और फर्म बना ली। जीएसटी जमा नहीं करवाने पर उसे नोटिस जार किया है। उसने बताया कि उसके पेनकार्ड के आधार पर एक फर्म ग्लोबल बिटुमेन संचालित हो रही है, जिसकी उसे जानकारी ही नहीं है, और उसका कोई लेना-देना नहीं है।
यह भी पढ़ें

गुजरात पुलिस की एक सूचना पर कोटा आरपीएफ टीम चलती ट्रेन में दौड़ी, पहुंची ‘टारगेट’ तक, जाने क्या है माजरा…

Home / Jaisalmer / 4.89 करोड़ का जीएसटी का नोटिस देख किसान के उड़े होश, पढ़ें चौंकाने वाला मामला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.