scriptसावधान, कहीं आपने जन्मतिथि या मोबाइल नंबर को तो नहीं बनाया पासवर्ड! | Hacking social media accounts in jaisalmer | Patrika News

सावधान, कहीं आपने जन्मतिथि या मोबाइल नंबर को तो नहीं बनाया पासवर्ड!

locationजैसलमेरPublished: May 22, 2019 11:52:15 am

Submitted by:

Deepak Vyas

यदि आपक सोशल मीडिया का उपयोग करते हैं और आपने अपने सोशल मीडिया अकाउंट का पासवर्ड जन्मतिथि या मोबाइल नंबर को बनाया है तो सावधान हो जाइए। गौरतलब है कि हाल ही में कुछ लोगों के फेसबुक आइडी का यूजर नेम एवं उसकी प्रोफाइल फोटो बदलने की घटनाएं सामने आ रही है। इन घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ. किरन कंग ने जिले की साइबर टीम को उक्त मामलों की पड़ताल करने को कहा है।

jaisalmer

सावधान, कहीं आपने जन्मतिथि या मोबाइल नंबर को तो नहीं बनाया पासवर्ड!

जैसलमेर. यदि आपक सोशल मीडिया का उपयोग करते हैं और आपने अपने सोशल मीडिया अकाउंट का पासवर्ड जन्मतिथि या मोबाइल नंबर को बनाया है तो सावधान हो जाइए। गौरतलब है कि हाल ही में कुछ लोगों के फेसबुक आइडी का यूजर नेम एवं उसकी प्रोफाइल फोटो बदलने की घटनाएं सामने आ रही है। इन घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ. किरन कंग ने जिले की साइबर टीम को उक्त मामलों की पड़ताल करने को कहा है। इस बीच साइबर टीम की ओर से जिन-जिन लोगों की आईडी का यूजर नेम एवं प्रोफाइल फोटो बदला गया हैं, उनसे पूछताछ की गई तो प्रथम दृष्टया यह बात सामने आई कि उनके फेसबुक की आईडी का पासवर्ड उनके मोबाइल नम्बर या उनके जन्म की तारीख था, जिसको किसी व्यक्ति ने आसानी से प्राप्त कर उक्त आईडी का यूजर नेम, प्रोफाइल एवं पासवर्ड बदल लिया। इस संबंध में आगे भी जांच जारी है।
इन बातों को लेकर रहे सावधान
-सोशल मीडिया, मोबाइल और एटीएम का उपयोग करने में सावधानी बरतें।
-सोशल मीडिया के उपयोग के समय सोशल साइट के पासवर्ड मे मोबाइल नम्बर, जन्म तारीख, अपना नाम, अपने रिश्तेदारों का उपयोग ना करे।
2. पासवर्ड बनाते हुए हमेशा स्पेशल शब्दों जैसे ‘/’ ‘रु’ आदि तथा संख्या का उपयोग करें।
3. आपना पासवर्ड किसी को न बताए।
4. अपना मोबाइल किसी को उपयोग करने के लिए ना दें।
5. पुराना मोबाइल बेचने से पहले उसे पूर्णत: फॉर्मेट करके ही बेचें।
6. मोबाइल में सोशल साइट्स को हमेशा पासवर्ड से सुरक्षित करे।
एटीएम ठगी से बचने के लिए यूं रहे सावधान…
-किसी भी एटीएम का उपयोग हमेशा अकेले ही करें।
-अपना एटीएम किसी अन्य व्यक्ति को उपयोग करने के लिए न दें।
-किसी भी कॉल पर अपने एटीएम नम्बर, ओटीपी या सीवी नम्बर ना बताए।
-एटीएम के पासवर्ड किसी व्यक्ति को न बताए।
-एटीएम के पासवर्ड अपने मोबाइल में न रखें।
-किसी बैंक कर्मी का फोन आए तो कोई नम्बर ना बताएं।
-बैंक हमेशा मैसेज करती है कि उसका कोई भी कर्मचारी कभी किसी नम्बर एवं ओटीपी के बारे में नहीं पूछता।
ऑनलाइन खरीदारी व पैसे स्थानांतरण करते समय रहे सतर्क
-ऑनलाइन खरीद करने के लिए ऑरिजन साइट का उपयोग करें, न कि किसी लिंक का ।
-ऑनलाइन पैसे स्थानंातरण करने के लिए किसी को ओटीपी नम्बर न बताएं।
-ऑनलाइन सस्ती गाड़ी का फोटो दिखाने पर उसके ऑनलाइन पेमेंट न करें।
-किसी प्रकार की बुकिंग के लिए कोई व्यक्ति पैसे आपके खाता में डालने की बात कहे तो उसके ओटीपी नम्बर न बताएं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो